डीएम टिहरी ने पर्यटन रोड़ से प्रभावित काश्तकारों के साथ की बैठक

टिहरी गढ़वाल 14 नवम्बर, 2025। जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल ने गुरुवार को कोटी कालोनी-डोबरा चांठी पर्यटन रोड़ से प्रभावित काश्तकार प्रतिनिधियों एवं संबंधित अधिकारियों के साथ बैठड की।
इस मौके पर जिलाधिकारी ने पर्यटन रोड़ निर्माण, भू-अर्जन मुआवजा एवं रेट इश्यू के संबंध में काश्तकारों की बात को सुना तथा उनके हित में सकारात्मक निर्णय लेने की बात कही।
जिलाधिकारी ने बताया कि किसी भी परियोजना पर कार्य आपसी समझौते या भूमि अधिग्रहण अधिनियम 2013 के अंतर्गत किया जाता है। उन्होंने अधिनियम के अंतर्गत भूमि अधिग्रहण एवं परिसंपत्तियों के क्षति मुआवजा, पुनर्वास एवं पुर्नस्थापन (आर एंड आर) के तहत दी जाने वाली एकमुश्त धनराशि, कुटुंब की परिभाषा आदि अन्य जानकारी दी। इसके साथ ही एडीबी द्वारा निर्धारित पॉलिसी के तहत दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में बताया।
इस मौके पर काश्तकारों ने भवन क्षति का व्यवसायिक दर से मुआवजा देने, जाख में 50 बोटिंग लाइसेंस देने, जाख से कोटी कॉलोनी तक व्यू प्वाइंट पर स्थानीय लोगों को दुकान हेतु जगह देने, होमस्टे को व्यवसायिक श्रेणी में रखने, कट ऑफ डेट बदलने की मांग की गई।
इस मौके पर एडीएम अवधेश कुमार सिंह, ईई लोनिवि चंबा जगदीश खाती, डीटीडीओ एस.एस. राणा, एसएलओ कार्यालय से बीना सेमवाल, नायब तहसीलदार सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं विभिन्न प्रभावित गांवों के काश्तकार प्रतिनिधि उपस्थित रहे।



