बाल दिवस के अवसर पर बाल अधिकार संबंधी गोष्ठी आयोजित

टिहरी गढ़वाल। आज शुक्रवार को चम्बा बादशाहीथौल में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल के तत्वाधान में बाल अधिकार से संबंधित गोष्ठी का आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेवाल ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। मुख्य विकास अधिकारी वरूणा अग्रवाल ने सभी मुख्य वक्ताआंे एवं सभी उपस्थितों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा से अवगत कराया गया। कार्यक्रम में विशेषज्ञों, शिक्षकों, अभिभावकों और अधिकारियों द्वारा बच्चों की सुरक्षा, शिक्षा और उनके उज्जवल भविष्य को लेकर चर्चा की गई।
इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि बाल अधिकार गोष्ठी का उद्देश्य समाज में ऐसा सकारात्मक वातावरण बनाना है, जहां हर बच्चा निर्भय होकर आगे बढ़ सके, सीख सके और अपनी क्षमता को पूरी तरह विकसित कर सके। उन्होंने कहा कि बच्चों को शरीरिक एवं भौतिक रूप से सशक्त बनाने एवं मिथ जानकारी से बचाने के लिए जागरूक किया जाना आवश्यक है। शुगर बोर्ड के तहत सभी स्कूलों में बच्चों को अत्यधिक चीनी के सेवन के खतरों के बारे में विस्तार से जानकारी देने को कहा गया।
एनसीपीसीआर से बृजेश ने पिछले छः माह में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) द्वारा किये गये महत्वपूर्ण कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि 26 हजार मामलों का निराकरण तथा 23 सौ को तस्करी जैसे गंभीर स्थितियांे से बचाया गया। सभी राज्यों मंे राज्य एवं जिला स्तर पर गोष्ठियां, दौरे, औचक निरीक्षण किये गये। एनसीपीसीआर बच्चांे की सुरक्ष, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सामान अवसर प्रदान करने हेतु राज्य बाल आयोग के साथ बच्चों के हित में लगातार कार्य रही है। शुगर बोर्ड से 14 राज्यों के 06 लाख से अधिक स्कूल जुड़ चुके हैं, जो बच्चों को अत्यधिक चीनी के सेवन के खतरों के बारे में शिक्षित कर रहे हैं।
कार्यक्रम में डा. निशान्त इकबाल चाइल्ड साइक्रोलास्टि उत्तराखण्ड ने स्कूलो में बुलिंग और साइबर बुलिंग-पहचान, रोकथाम और प्रतिक्रिया तंत्र तथा डा. रंजिता जौहरी ने स्कूलों में सुरक्षित वातावरण, टीचर, बच्चों एवं अभिभावकों के बीच सांमजस्य, वक्ता ममता रौथाण ने न्याधिक अधिकारों के बारे में जानकारी दी।
इस मौके पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आलोक राम त्रिपाठी, जिला प्रोबेशन आधिकारी संजय गौरव, केन्द्र प्रशासक वन स्टाप सेन्टर रश्मि बिष्ट, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष एवं सदस्य, किशोर न्याय बोर्ड की प्रधान मजिस्ट्रेट आफिन मतिन एवं अन्य संबंधित उपस्थित रहे।



