उत्तराखंडविविध न्यूज़शासन-प्रशासन

राज्य स्थापना की रजत जयंती के उपलक्ष में राज्य स्थापना आयोजन को लेकर बैठक सम्पन्न

Please click to share News

खबर को सुनें

टिहरी गढ़वाल। राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में राज्य स्थापना दिवस को उत्साह के रूप में मनाने हेतु शनिवार को जिला कलेक्ट्रेट नई टिहरी में जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई। इस मौके पर जनप्रतिनिधियों, राज्य आंदोलनकारियों ने अपनी अपनी बात रखते हुए आयोजन को लेकर अपने अपने सुझाव दिए।

बैठक में विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय, नगर पालिका अध्यक्ष नई टिहरी मोहन सिंह रावत, नगर पालिका अध्यक्ष चंबा शोभनी धनोला, मुख्य विकास अधिकारी वरुणा अग्रवाल, राज्य आंदोलनकारी अध्यक्ष ज्योति प्रसाद भट्ट, पूर्व सैनिक संगठन अध्यक्ष संजय रावत आदि अन्य उपस्थित रहे।इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक किशोर उपाध्याय ने सार्वजनिक चौराहा पर साफ सफाई को लेकर आवश्यक कार्रवाई करने तथा काफी समय से ढोल दामाओं बजाने वालों को भी राज्य आंदोलनकारी की सूची में सम्मिलित करने का सुझाव दिया। राज्य आंदोलनकारी अध्यक्ष ने राज्य आंदोलनकारियों की पेंशन बढ़ाने, राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर सम्मानित होने वाले सभी आंदोलनकारी की सूची उपलब्ध कराने तथा सभी हैंडपंप पर सफाई करने एवं उनका रंग रोगन करने की बात कही।

जिलाधिकारी ने बताया कि निर्धारीत कार्यक्रमों के अंतर्गत 08 नम्बर, 2025 को डोबरा चांटी पुल पर योगा कार्यक्रम भी आहूत किया जाएगा। इस अवसर पर जनपद को प्लास्टिक फ्री बनाने के उद्देश्य से ‘ईको यूज बैग’ वितरण का शुभारंभ किया जाएगा। इसके तहत पर्यटकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने एवं सफाई व्यवस्था बनाए रखने हेतु होटलों में जिला पंचायत, नगर पालिका एवं एनजीओ के माध्यम से वितरण किया जाएगा। पर्यटक बैग लेकर सारा कूड़ा उसमें डालकर वापस करेंगे। जिलाधिकारी ने इस असवर पर सभी से अपनी सहभागिता निभाने की अपेक्षा की।

मुख्य विकास अधिकारी ने राज्य स्थापना की रजत जयंती एवं सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती के अवसर पर सरदार @150 के अंतर्गत 31 अक्टूबर से 25 नवंबर तक आयोजित होने वाले समस्त कार्यक्रमों की जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि 09 नवम्बर को राज्य स्थापना दिवस के सुअवसर पर अन्य कार्यक्रमों के साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिन्हित किए गए एनीमिया ग्रस्त किशोरी एवं महिलाओं को आहार-पुष्टि हेतु पोषण अभियान लॉन्च किया जाएगा।

बैठक में एएसपी जे.आर. जोशी, सीएमओ श्याम विजय, डीडीओ मोहम्मद असलम, एसडीएम संदीप कुमार, डीईओ माध्यमिक वी.पी. सिंह, डीपीआरओ एम.एम. खान, डीटीडीओ एस.एस. राणा, महासचिव राज्य आंदोलनकारी किशन सिंह रावत, सभासद विजय कठैत सहित अन्य संबंधित अधिकारी, जनप्रतिनिधि, राज्य आंदोलनकारी उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!