उद्यमिता कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन
गढ़ निनाद समाचार * 18 मार्च 2020
नई टिहरी/चम्बा। विकासखण्ड चम्बा के जिजली (नागणी) में उद्योग निदेशालय उत्तराखण्ड सरकार के सौजन्य से राष्ट्रीय उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय विकास संस्थान (कौशल विकास एवं उद्यमशील मंत्रालय भारत सरकार) द्वारा आयोजित 2 माह का खाद्य प्रसंस्करण पर आधारित उद्यमिता कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन जेष्ठ प्रमुख चम्बा संजय मैठाणी ने किया।
इस अवसर पर मैठाणी ने 25 प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किये। उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम हेंवलघाटी के किसानों के लिए मील का पत्थर साबित होगा। कहा कि इस क्षेत्र में खाद्य पदार्थ काफी मात्रा में उपलब्ध हैं जिसका उपयोग प्रोडक्शन और मार्केटिंग के जरिये यहां के प्रशिक्षण ले रहे प्रतिभागियों के लिए लाभप्रद सिद्ध होगा।
उद्योग निदेशालय उत्तराखण्ड सरकार के सौजन्य से आयोजित 2 माह का खाद्य प्रसंस्करण पर आधारित उद्यमिता कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न. #GNN #garhniandnews #skilldevelopment #Entrepreneurship #Entrepreneurs pic.twitter.com/5RsawUgQRl
— Garh Ninad (@GarhNinad) March 18, 2020
इस अवसर पर जिला उद्योग केन्द्र के प्रबन्धक चन्द्रभान आजाद ने जिला उद्योग केन्द्र की योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना का लाभ लेने हेतु प्रतिभागियों को प्रेरित किया। वहीं समृद्ध मिशन सोसाइटी के सचिव सुभाष सकलानी ने बताया कि प्रशिक्षण ले चुके सभी 25 प्रशिक्षणार्थियों को स्वरोजगार एवं रोजगार से जोड़ा जायेगा ताकि वे अपनी आर्थिकी को मजबूत कर सके एवं उद्यम स्थापित कर अन्य लोगों के लिए रोजगार के अवसर खुल सकें।
इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता जयदेव डोभाल, विधायक प्रतिनिधि धनोल्टी दर्शन लाल डोभाल, पूर्व प्रधान ग्रामसभा प्लास विजयपाल राणा, केशवानन्द, उर्मिला तिवाड़ी, पंकज तिवाड़ी, रश्मि मैठाणी, अंजली, विनीता, प्रवेश मैठाणी अनिल डोभाल, प्रवेश डोभाल, संगीता, पूनम, हेमा, जशोदा, उर्मिला, काव्यांजली, प्रांजली, रिंकी, आदि मौजूद रहे।