Ad Image

रात को बिना अनुमति घूमने पर 4 के खिलाफ मामला दर्ज

रात को बिना अनुमति घूमने पर 4 के खिलाफ मामला दर्ज
Please click to share News

गढ़ निनाद न्यूज़ * 09 मई  2020।

नई टिहरी: कोरोना वायरस (कोविड-19) के दृष्टिगत लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर चार व्यक्तियों के विरुद्ध कीर्तिनगर थाने में एफ०आई०आर०दर्ज की गई है। उपजिलाधिकारी कीर्तिनगर संदीप तिवारी (आई०ए०एस०) ने बताया कि कल रात को 10:00 से 11:00 बजे के बीच चार लोग बिना अनुमति के घूमते हुए पाए गए। 

उन्होंने बताया कि राजस्व उपनिरीक्षक (क्षेत्र मलेथा) रविन्द्र कुमार द्वारा गुरुग्राम से लौटे व्यक्तियों के लिए ठहरने व भोजन इत्यादि की व्यवस्थाएं की जा रही थी। इसी दौरान इन चार व्यक्तियों रणजीत सिंह जाखी, विकास दुमोगा, संतोष मेहता एवं दिगंबर सिंह द्वारा व्यवस्था कार्यो में बाधा डाली गई साथ ही राजस्व उपनिरीक्षक से बदसलू की की गई। 

मामला बढ़ने पर कीर्तिनगर पुलिस को घटना की सूचना दी गई। पुलिस के पहुचने से पूर्व ही उपरोक्त चारो व्यक्ति दुपहिया वाहनों के द्वारा मौके से भाग गए। उन्होंने बताया कि उपरोक्त चारो व्यक्तियों के विरुद्ध आई०पी०सी० की धारा 186/188 व आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 की धारा 51(B) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। 


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories