Ad Image

ग्रीन जोन उत्तरकाशी में कोरोना संक्रमण का पहला मामला, प्रदेश में संख्या पहुंची 69

ग्रीन जोन  उत्तरकाशी में कोरोना संक्रमण का पहला मामला, प्रदेश में संख्या पहुंची 69
Please click to share News

गुजरात से बाइक में उत्तरकाशी पहुंचा था युवक

गढ़  निनाद न्यूज़ * 10 मई 2020।

उत्तरकाशी: उत्तराखंड में एक बार तो ऐसा लग रहा था कि शायद अब कोरोना की उलटी गिनती शुरू होने लगी है मगर यह विचार गलत साबित हो रहा है। जबसे अपने प्रवासियों का पहाड़ लौटना शुरू हुआ कोरोना संक्रमण के मामलों में भी धीरे धीरे बढ़ोतरी होने लगी है। ग्रीन जोन में शामिल उत्तरकाशी में गुजरात से लौटे एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा है। अब प्रदेश में कोरोना रोगियों की संख्या 69 तक पहुंच गई है।

सुत्रों के अनुसार जिला अस्पताल उत्तरकाशी के कोविड आइसोलेशन वार्ड में भर्ती जतिन परमार पुत्र जगमोहन परमार निवासी ग्राम ढूंगी सिंगुनी तहसील डुंडा जनपद उत्तरकाशी की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। 

जितिन के साथ साथ 3 अन्य व्यक्ति क्रमशः आनंद राज पुत्र श्री मनवीर सिंह परमार निवासी ग्राम ढूँगी, अभिषेक वर्मा पुत्र श्री राजेन्द्र सिंह निवासी उपरोक्त, संदीप सिंह पुत्र श्री मनवीर सिंह निवासी ग्राम किरुन, थाती धनारी चार मई को 2 मोटर साईकल क्रमशः GJ05-KE-9093 एवं GJ05-RR-8848 से पलसाना, सूरत, गुजरात से अहमदाबाद- उदयपुर- जयपुर- दिल्ली-हरिद्वार-देहरादून होते हुए सात मई  को समय लगभग 14:40 बजे नगुण बैरियर उत्तरकाशी पहुँचना बताया जा रहा है।

जहाँ उक्त चारों व्यक्तियों को चिकित्सा परीक्षण हेतु जिला चिकित्सालय भेजा गया। डॉक्टरों द्वारा उक्त चारों व्यक्तियों का चिकित्सा परीक्षण करने के उपरांत उक्त व्यक्तियों को GMVN उत्तरकाशी, GMVN मनेरी एवं जिला चिकित्सालय में आइसोलेट/क्वारंटाइन किया गया।8 मई को डॉक्टरों द्वारा जतिन का सैंपल जांच हेतु भेजा गया जिसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है।

बता दें कि इस बीच नगुण बैरियर पर 7 मई को ड्यूटी पर तैनात मेडिकल/पुलिस स्टॉफ, देविधार बैरियर के पास जतिन परमार की मोटर साईकल खराब होने के उपरान्त अपने भाई श्री नितिन परमार से स्कूटी लेना तथा जिला चिकित्सालय में डॉक्टरों की टीम भी उक्त के संपर्क में आयी होगी तो क्या इन लोगों की भी जांच होगी।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories