जम्मू-कश्मीर, अरुणाचल के ‘हर घर में नल से जल’ का लक्ष्य
नयी दिल्ली, 2 जून (वार्ता) केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर ने जल जीवन मिशन के तहत “हर घर को नल से पानी” देने की योजना पेश की है जबकि अरुणाचल ने 2023 तक इस योजना को पूरा करने का लक्ष्य प्रस्तुत किया है।
मंत्रालय ने मंगलवार को यहा बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में 18.17 लाख में से 5.75 लाख परिवारों के पास हर घर नल से जल-एफएचटीसी उपलब्ध है तथा इस वित्त वर्ष के अंत तक राज्य में 1.76 लाख परिवार को एफएचटीसी उपलब्ध कराने की योजना है। राज्य के गांधारबल, श्रीनगर और रायसी जिलो के सभी 5,000 गांवों को इस दौरान शत- प्रतिशत एफएचटीसी के तहत लाया जाएगा।
A year ago, Hon’ble Prime Minister Sh. @narendramodi formed the Ministry of Jal Shakti to efficiently work on the mounting water challenges the country has been facing over the past few decades. Water has always been an important part of Indian culture, (1/n)#EaseOfLiving4All pic.twitter.com/59M60oqGuy
— Ministry of Jal Shakti #StayHome 🏘️#StaySafe (@MoJSDoWRRDGR) June 2, 2020
मंत्रालय के अनुसार अरुणाचल प्रदेश के लिए राष्ट्रीय जल जीवन मिशन के तहत 100 फीसद घरेलू नल कनेक्शनों के लक्ष्य को प्राप्त करने की वार्षिक योजना को मंजूरी दे दी गयी है। राज्य ने मार्च 2023 तक सभी परिवारों को 100 फीसद नल कनेक्शन प्रदान करने का प्रस्ताव रखा।
सरकारी सूचना में कहा गया है कि 2020-21 में जल जीवन मिशन के तहत राज्य के लिए 255 करोड़ रुपये मंजूर किए गए है। राज्य में 2020-21 में कुल 2.18 लाख ग्रामीण परिवारों में से 77,000 को नल कनेक्शन देने की योजना है।
अभिनव, वार्ता