Ad Image

नगर पंचायत नन्दप्रयाग स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में देशभर में पहले स्थान पर

नगर पंचायत नन्दप्रयाग स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में देशभर में पहले स्थान पर
Please click to share News

गढ़ निनाद न्यूज़*18 अगस्त,2020

चमोली: नगर पंचायत नंदप्रयाग को स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में देशभर में पहला स्थान मिला है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 20 अगस्त को वर्चुअल प्लेटफाॅर्म के माध्यम से स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल रहे नगर पंचायत को अवार्ड देकर सम्मानित करेंगे। 

शहरी विकास निदेशक विनोद कुमार सुमन ने बधाई देते हुए जिलाधिकारी चमोली स्वाति एस भदौरिया एवं नंदप्रयाग नगर पंचायत अध्यक्ष हिमानी वैष्णव को देहरादून में आयोजित पुरस्कार कार्यक्रम में प्रतिभाग करने हेतु आमंत्रित किया है। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री वर्चुअल माध्यम से नगर पंचायत को पुरस्कृत करेंगे जो नंदप्रयाग नगर पंचायत सहित पूरे जिले के लिए एक गौरवमय क्षण होगा। स्वच्छता पुरस्कार के लिए देश के अन्य स्वच्छ शहरी निकायों की रैकिंग भी 20 अगस्त को घोषित की जाएगी। 

Adhyksh Nagar Panchayat Nand Prayag

जनपद चमोली की नगर निकाय नन्दप्रयाग को आवास और शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 अवार्ड के लिए चुना है। नगर में स्वच्छता को लेकर अप्रैल 2019 में अखिल भारतीय स्तर पर स्वच्छता सर्वेक्षण शुरू हुआ था, जो 31 जनवरी 2020 तक चला। इसके तहत केन्द्र सरकार की टीम ने दो बार नगर का निरीक्षण भी किया था। 

चमोली जिला प्रशासन की रेग्यूलर माॅनिटरिंग से जिले की सभी नगर पालिका एवं नगर पंचायतों में बेहतर ढंग से योजनाओं का क्रियान्वयन कर विकास कार्य किए जा रहे है। 

स्वच्छता के आॅनलाइन सर्वे के लिए आवास एवं शहरी मंत्रालय, केद्र सरकार ने नंदप्रयाग में स्वच्छता को लेकर आम लोगों का फीडबैक लिया था और स्वच्छता के मानकों में नंदप्रयाग नगर पंचायत को पूरी तरह से खरा पाया। अलकनंदा और नंदाकिनी नदी के संगम पर स्थित छोटी सी नगर पंचायत नंदप्रयाग में चार वार्ड मुनियाली, शकुंतलाबगड, अपर बाजार और चंडिका मोहल्ला शामिल है। 

नंदप्रयाग नगर पंचायत अध्यक्ष डा0 हिमानी वैष्णव तथा अधिशासी अधिकारी रघुवीर राय एवं उनकी पूरी टीम बधाई की पात्र हैं।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories