उपलब्धि: जिला अस्पताल बौराड़ी में 17 वर्षीय युवती की हुई इंडोस्कोपिक साइनस सर्जरी
गढ़ निनाद न्यूज़* 10 सितम्बर 2020।
नई टिहरी। टिहरी जिले के लिए राहत भरी खबर है कि हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट द्वारा पीपीपी मोड पर संचालित जिला अस्पताल बौराड़ी में पहली बार इंडोस्कोपिक साइनस सर्जरी सफलतापूर्वक की गयी है।
जिला अस्पताल बौराड़ी नई टिहरी के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ अमित राय एवम अस्पताल प्रशासक पुनीत गुप्ता ने बताया कि जिला अस्पताल में आज एक 17 वर्षीय युवती की नाक, कान और गले के स्पेसलिस्ट डॉ. लवनीश द्वारा इंडोस्कोपिक साइनस सर्जरी की गयी जो सफल रही।
उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल में यह पहला मौका है जब इस प्रकार की सर्जरी सफलतापूर्वक की गई। कहा कि यह सर्जरी जिला अस्पताल में तैनात डॉ लवनीश द्वारा की गई। जिला अस्पताल में इस प्रकार की यह पहली सर्जरी है।
लोगों को उम्मीद है कि अब इस प्रकार की सर्जरी जिला अस्पताल में ही हो पाएगी और मरीज को बाहर नहीं जाना पड़ेगा। स्थानीय लोगों ने डॉ. लवनीश को बधाई दी है।