डीएम इवा आशीष श्रीवास्तव ने डोबरा-चांठी ब्रिज के शेष कार्यो को यथा समय पूरा करने के दिए निर्देश
 
						गढ़ निनाद न्यूज़* 28 अक्टूबर 2020
नई टिहरी । जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने डोबरा-चांठी पहुंचकर देश के सबसे लंबे सस्पेंशन ब्रिज का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता सुरेंद्र सिंह मखलोगा को निर्देश दिए कि पुल के अंतिम चरण के फिनिशिंग कार्यो लाइट, प्रवेश द्वार पर चेक पोस्ट, सफाई, अप्रोच मार्ग सहित पूरे ब्रिज पर साफ-सफाई इत्यादि को समय से पूरा करने के निर्देश दिए है।
ब्रिज के आसपास की भूमि पर न हो अतिक्रमण
वहीं डोबरा में आवंटित दुकानों को व्यवस्थित ढंग से एकरूपता के साथ निर्माण करने के निर्देश दिए है। स्पष्ट किया कि डोबरा चांठी पुल के आसपास की सरकारी भूमि पर प्लानिंग के तहत व्यवस्थाएं स्थापित की जाएगी , इसलिए इस भूमि पर अतिक्रमण न होने पाए। उन्होंने कहा कि पुल के उद्धघाटन के उपरांत यह पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र होगा। वहीं क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ाने के लिए डोबरा में एक बोटिंग पॉइंट बनाया जाना प्रस्तावित है। ताकि ब्रिज को देखने हेतु आने वाले पर्यटकों को नौकायन की सुविधा मिल सके।
ओलणी-मल्ला उप्पू मोटर मार्ग का भी किया निरीक्षण
इसके उपरांत जिलाधिकारी ने ओलणी-मल्ला उप्पू मोटर मार्ग के उप्पू खाला में स्लाइडिंग जोन पर लोनिवि चम्बा द्वारा किये जा रहे कार्यो का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। टिहरी झील में पर्यटकों के बढ़ते आवागमन से स्थानीय स्तर पर युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए तिवाड गांव में होम स्टे एवं अन्य संभावित पर्यटन गतिविधियों के संचालन की संभावनाओं का भी जायजा लिया।
बौराड़ी गणेश चौक पर वाहनों के आड़े-तिरछे होने पर जताई नाराजगी
जिलाधिकारी ने बौराड़ी पहुंचकर बसअड्डे व रेन बसेरा का का भी निरीक्षण किया। रेन बसेरे में सभी व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गई। गणेश चौक पर वाहनों के आड़े-तिरछे खड़े किए जाने के कारण जिलाधिकारी ने एसडीएम टिहरी व ईओ को नई टिहरी एवं बौराड़ी में पीली/ सफेद पट्टी के अंदर के क्षेत्र में दुपहिया व चौपहिया वाहनों के लिए पार्किंग एरिया चिन्हित करते हुए एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है।
मौके पर एसडीएम टिहरी एफआर चौहान, अधिशासी अभियंता एसएस मखलोगा के अलावा इंजिनीयर्स एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
 Skip to content
		
				
				
						Skip to content
				
 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			