Ad Image

सभी निर्माण व अन्य कार्य आगामी झील महोत्सव से पहले पूर्ण करें- इवा आशीष श्रीवास्तव

सभी निर्माण व अन्य कार्य आगामी झील महोत्सव से पहले पूर्ण करें- इवा आशीष श्रीवास्तव
Please click to share News

गढ़ निनाद समाचार* 4 दिसम्बर 2020

नई टिहरी।  

जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने

‘‘13 डिस्ट्रिक 13 डेस्टिनेशन‘‘ के तहत टिहरी झील क्षेत्रान्तर्गत पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने हेतु सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को बैठक में शेष निर्माण कार्यों को यथा समय पूर्ण करने को कहा।

जिलाधिकारी ने ईई लोनिवि केएस नेगी को निर्देश दिये कि पर्यटन विभाग को ‘‘13 डिस्ट्रिक 13 डेस्टिनेशन‘‘ के तहत जो रूपये 50 लाख की धनराशि अवमुक्त हुई है उसकी डीपीआर शीघ्र पूर्ण कर टेण्डर प्रक्रिया आरम्भ कर दी जाय ताकि कार्य समय पर पूर्ण हो सकें। 

उन्होंने निर्देश दिये कि निर्माण व अन्य कार्य आगामी झील महोत्सव से पूर्व पूर्ण कर लिये जायें। बता दें कि रूपये 50 लाख की धनारशि के तहत दुकानें, गेट आदि का निर्माण किया जाना है। ईई केएस नेगी ने बताया कि रूपये 50 लाख की धनारशि से किये जाने वाले कार्यो की डीपीआर लगभग 75 प्रतिशत तक तैयार कर ली गयी है, शीघ्र डीपीआर पूर्ण कर टेण्डर प्रक्रिया आरम्भ कर दी जायेगी।

जिलाधिकारी ने जिला पर्यटन अधिकारी को निर्देश दिये कि लोनिवि के अलावा नामित अन्य कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को भी टिहरी झील क्षेत्रान्तर्गत स्थलीय निरीक्षण के निर्देश जारी करते हुए अगले 15 दिनों के भीतर बैठक आयोजित कर अन्य कार्यदायी संस्थाएं पावर प्रजेन्टेशन के माध्यम से कार्य योजना का प्रस्तुतिकरण दे सकें। 

वहीं जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कमेटी का गठन कर टिहरी झील क्षेत्रान्तर्गत कमेटी द्वारा स्थलीय निरीक्षण कर यह ब्यौरा एकत्रित कर लिया जाय कि कितनी भूमि किस विभाग के अधीन है ताकि कार्य योजना के निर्माण में सुविधा रहे। उन्होने निर्देश दिये कि लाईट एण्ड साउण्ड शो हेतु कोटी कालोनी क्षेत्रान्तर्गत ही प्वाइन्ट निर्धारित किया जाय। जिलाधिकारी ने जिला पर्यटन अधिकारी को निर्देश दिये कि पर्यटन विकास सम्बन्धी अन्य कार्यों हेतु धनराशि आंवटन के लिए शासन स्तर पर लगातार वार्ता की जाय ताकि पर्यटन विकास  सम्बन्धी कार्यों को गति मिल सके।

बैठक में जिला पर्यटन अधिकारी सुरेश सिंह यादव, ईई लोनिवि केएस नेगी एवं जिला साहसिक पर्यटन अधिकारी सोबत सिंह राणा आदि उपस्थित थे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories