ऑक्सीजन प्लांट हेतु सांसद की स्वीकृति: प्रताप नगर के विकास में नींव का पत्थर साबित होगा यह निर्णय: राजेश्वर पैन्यूली

ऑक्सीजन प्लांट हेतु सांसद की स्वीकृति: प्रताप नगर के विकास में नींव का पत्थर साबित होगा यह निर्णय: राजेश्वर पैन्यूली
Please click to share News

नई टिहरी, गढ़ निनाद ब्यूरो। सी.ए.राजेश्वर प्रसाद पैन्यूली ने विकासखंड प्रताप नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चैण्ड में ऑक्सीजन प्लांट हेतु सांसद निधि के 50 लाख रुपये कि स्वीकृति प्रदान करने आए सासंद टिहरी, महारानी श्रीमती माला राजलक्ष्मी शाह जी का आभार जताया। कहा कि यह निर्णय प्रतापनगर क्षेत्र को विकास के नक्शे पर लाने का एक और सराहनीय प्रयास  है।  

पैन्यूली ने कहा कि स्वास्थय् के क्षेत्र में प्रतापनगर को वास्तव में इस तरह के एक बड़े जिम्मेदार हस्तक्षेप की जरुरत लम्बें समय से थी।  निश्चिय ही इस ऑक्सीजन प्लांट के सफलतापूर्वक निर्माण व संचालन से प्रताप नगर के सुदूर क्षेत्रों की स्वास्थ्य जरूरतों के साथ ही उत्तरकाशी, घनसाली, सुदूर बूढाकेदार आदि क्षेत्रों के साथ ही नई टिहरी के चिकित्सालय की ऑक्सीजन ज़रूरतों की भी पूर्ति हो सकेगी।  

उन्होंने उम्मीद जताई कि स्वास्थ्य केन्द्र चैण्ड में प्लांट के सफलतापूर्वक संचालन व अन्य स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के लिये, योग्य व नियमित चिकित्सकों, विशेषज्ञों, तकनीकी अधिकारियों -कर्मचारियों की नियुक्ति जल्द की जाएगी। कहा कि प्रतापनगर में विकास का माहौल तैयार करने में वर्तमान सासंद महारानी टिहरी व राजपरिवार का हमेशा ही सहयोग रहा है। प्रतापनगर के सौण्डखाण्ड का केंद्रीय विद्यालय, बहुप्रतिक्षित डोबराचाठी पुल के निर्माण में मुखर योगदान से जिस प्रकार आज क्षेत्र लाभान्वित हो रहा है, उसी कड़ी मे, शिक्षा आवागमन के साथ ही अब स्वास्थय् के क्षेत्र में सांसद का यह निर्णय निश्चय ही प्रतापनगर के विकास में नीवं का पत्थर साबित होगा।

प्रतापनगर जैसे अन्य पिछड़ क्षेत्रो के लिये, इसी प्रकार की दूरदर्र्शी सोच के साथ किये जाने वाले ‘‘निवेश’’ के निर्णयो की जरुरत रही है, जो विकास की अन्य जरुरतो के लिये भी सहयोगी माहौल बना सके। अन्य स्थानीय जनप्रतिधियों के लिये भी यह अनुकरणीय होगा कि ‘‘विकास निधि का निवेश’’ और अपना ‘‘अधिकारिक प्रयास’’ किस तरह कि गतिविधियो के लिये किया जाना जनहित में अधिक जरुरी है।  


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories