डीएम पौड़ी व विधायक कोली ने निरीक्षण कर लिया स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा

डीएम पौड़ी व विधायक कोली ने निरीक्षण कर लिया स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा
Please click to share News

पौड़ी, 24 मई, 2021। गनिस। वैश्विक महामारी कोविड-19 के दृष्टिगत क्षेत्रीय विधायक पौड़ी मुकेश सिंह कोली व जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने आज जिला अस्पताल पौड़ी, जीआईसी पौड़ी टीकाकरण स्थल तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोट का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया तथा उपचार एवं टीकाकरण के लिए पहुंचे लोगो का हाल-चाल जाना। 

जबकि विधायक श्री कोली ने कोविड-19 मानकानुरूप पीपीई किट पहनकर जिला अस्पताल पौड़ी में कोरोना संक्रमित वार्ड में पहुंचकर उनका हाल-चाल जाना। कोली ने जिला अस्पताल पौड़ी में जनरल वार्ड, सर्जिकल वार्ड, पैथोलॉजी लेब, पर्ची काउंटर, आईसीयू कक्ष, कोविड संक्रमित वार्ड का निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत गंभीरता के साथ कार्य करना सुनिश्चित करें।

 उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल के लिए एक हजार एलपीएम ऑक्सीजन प्लांट की स्वीकृति मिल गयी है, जिसके लिए भूमि का चयन भी हो चुका है। कहा कि जल्द ही ऑक्सीजन प्लांट का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।

इसके अलावा उन्होंने कोविड टीकाकरण स्थल जीआईसी पहुंचकर वैक्सीनेशन के लिए आये लोगों से बातचीत कर अधिक से अधिक संख्या में टीकाकरण हेतु अन्य लोगों को भी जागरूक करने की बात कही। 

जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदण्डे ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि कोविड वार्ड के बाहर बैनर, पोस्टर एवं फ्लेक्सी लगाना सुनिश्चित करें, जिससे सभी को आसानी से पता लग सके कि यह कोरोना वार्ड है। साथ ही वार्ड के बाहर चार्ट लगाना भी सुनिश्चित करें, जिसमें ड्यूटी मे तैनात डॉक्टर एवं कर्मचारियों का नाम लिखा हो। 

जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान में जिला अस्पताल पौड़ी मे कोविड मरीजों के लिए 70 बेड लगाए गए है, जिनकी संख्या 165 करने की स्वीकृति मिल चुकी है। जिलाधिकारी ने जीआईसी टीकाकरण स्थल पौडी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोट का भी निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोट मे 10 बेड की व्यवस्था के साथ ही यहाँ पर माइनर ओटी संचालित की जा रही है। कहा कि यहाँ वैक्सीनेशन की सेशन साइट भी संचालित की जा रही है और लक्ष्य के अनुरूप 45 साल से अधिक उम्र व फ्रंटलाइन वर्करों का 80 प्रतिशत टीकाकरण हो चुका है। 

इस अवसर पर पौड़ी नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम, प्रमुख कोट पूर्णिमा नेगी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मनोज शर्मा, एसीएमओ डॉ. अशोक तोमर, सीएमएस पौड़ी डॉ. रमेश राणा, डॉ. मनप्रीत, सुषमा रावत, क्रांति किशोर, राजेंद्र रावत, रीना रौथाण  सहित अन्य उपस्थित थे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories