अगस्त माह में काउंसलिंग कराने को तैयार वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय- डॉ ध्यानी
देहरादून/नई टिहरी। वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की काउंसलिंग बोर्ड ने अगस्त 2021 के अंतिम सप्ताह तक प्रवेश काउंसलिंग शुरू करने का निर्णय लिया है।
जेईई -मेन 2021-22 के परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद ही विभिन्न स्नातक व परास्नातक तकनीकी पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु काउंसलिंग की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी । विश्वविद्यालय यह काउंसलिंग ऑनलाइन मोड में कराएगा।
कुलपति डॉ ध्यानी ने बताया कि पिछले कुछ महीनों में कोविड-19 महामारी के बढ़ते प्रकोप के कारण देश में परीक्षा व प्रवेश की प्रक्रिया में विलंब हुआ है। वर्तमान में कोविड-19 स्तर में कमी को दृष्टिगत रखते हुए यह प्रवेश काउंसलिंग शुरू किए जाने का निर्णय विश्वविद्यालय द्वारा लिया गया है। जिससे विभिन्न तकनीकी पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु प्रयासरत छात्रों को जल्द से जल्द सरकारी एवं गैर सरकारी तकनीकी संस्थान में प्रवेश का अवसर प्राप्त हो सके।
काउंसलिंग बोर्ड की बैठक में श्री एसपी तिवारी शासन प्रतिनिधि, श्री हरि सिंह निदेशक तकनीकी शिक्षा, डॉ अलकनंदा अशोक डीन प्रौ0 महाविद्यालय पंतनगर, श्रीमती कविता नबियाल वित्त नियंत्रक, श्री आरपी गुप्ता कुलसचिव, डॉ पी के अरोड़ा परीक्षा नियंत्रक, अमित अग्रवाल, एच एस भदौरिया, संदीप विजय, प्रोफेसर हेम पांडे समेत एनआईसी के प्रतिनिधि मौजूद रहे।