राज्यपाल का इस्तीफा: सक्रिय राजनीति में फिर से वापसी कर सकती हैं बेबी रानी मौर्य

देहरादून। उत्तराखंड की राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य अपने कार्यकाल के तीन साल पूरे कर चुकी हैं। उन्होंने बुधवार को राष्ट्रपति को अपना इस्तीफा भेज दिया है।
बता दें कि पिछले दिनों उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान लिए गए फैसलों की जानकारी भी मीडिया को दी थी, तब से ही अटकलें लगाई जा रही थी की वह देर सबेर अपना इस्तीफा दे देंगी।
अब खबरें आ रही हैं कि राज्यपाल बेबी रानी मौर्य उत्तर प्रदेश की राजनीति में फिर से सक्रिय हो सकती हैं। वह 2022 में विधानसभा चुनाव भी लड़ सकती हैं। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने आज बुधवार को कार्यकाल पूरा होने पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को इस्तीफा सौंप दिया है। बीते कुछ दिनों से उत्तराखंड के राज्यपाल बेबी रानी मौर्य की इस्तीफे की चर्चा चल रही थी। उत्तराखंड की राज्यपाल के तौर पर वो तीन साल पूरे कर चुकी हैं।