उजपा की नई टिहरी शहर कार्यकारणी घोषित
नई टिहरी। उत्तराखंड जन एकता पार्टी (उजपा) की टिहरी शहर इकाई का गठन किया गया है। कार्यकारिणी में 109 लोगों को शामिल किया गया है। शहर अध्यक्ष प्रताप गुसाईं ने आज सोमवार को केंद्रीय कार्यालय नई टिहरी में शहर कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए कहा कि पार्टी में निष्ठावान और योग्य लोगों को शामिल किया गया है। पार्टी 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस मौके पर केंद्रीय उपाध्यक्ष गोविन्द बिष्ट, पूर्व प्रमुख आनंदी नेगी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
शहर अध्यक्ष प्रताप गुसाईं ने एक प्रेस वार्ता में बताया कि नवगठित शहर कार्यकारिणी में राधा कृष्ण सुयाल, सुनील जैन, किशोरीलाल चमोली, योगेंद्र सिंह व जमुना प्रसाद सेमवाल को वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाया गया है। वहीं अरविंद राणा, महावीर सिंह नेगी, सारिक, वेद प्रकाश रतूडी, नीलम अमोला, रेखा पवार, विनोद नेगी को उपाध्यक्ष बनाया गया है। विजय नेगी, नरेंद्र खंडका, प्रवीन रावत, प्रदीप रावत, प्रकाश राणा, ज्योति प्रसाद डबराल, रेखा गुसाईं, युद्धवीर कोहली, सुरेंद्र पवार, शैलेंद्र बेलवाल, शिवेंद्र तोपवाल, देवराज कुमाई, रमेश पाल सिंह रावत, हातिम बैग, संजय घिल्डियाल, मनोरमा राणा, बाबू हुसैन, रमेश पेटवाल, विक्रम चौहान को महासचिव बनाया गया है।
इसके अलावा शूरवीर सिंह रावत को कोषाध्यक्ष बनाया गया है। वहीं द्विजेश बड़ोनी, विकास पुंडीर समेत 21 सहसचिव एवं 55 कार्यकारिणी की सदस्य बनाए गए हैं।
इस मौके पर केंद्रीय उपाध्यक्ष गोविंद बिष्ट, पूर्व प्रमुख आनंदी नेगी, श्रीराम भट्ट, बलवीर नेगी, प्रवक्ता राजेश व्यास, महिला मोर्चा की शहर अध्यक्ष शकुंतला नेगी, योगेश पाल, राधाकृष्ण सुयाल आदि मौजूद रहे।