लोन के लिए आवेदक से बकरी व मुर्गी पालन का अनुभव मांगना शर्म की बात, बैंकर्स को डीएम ने लगाई फटकार
ऋण जमा अनुपात (सीडी रेशियो) बढ़ाने के लिए सीडीओ की अध्यक्षता में समिति गठन के दिए निर्देश
नई टिहरी । जिला स्तरीय पुनरीक्षण समन्वय समिति बैंकर्स की बैठक जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने जनपद की 98 ग्रामीण बैंक शाखाओं को साइबर क्राइम व डिजिटल ट्रांजेक्शन का एक सेशन शामिल करते हुए वित्तीय साक्षरता शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए हैं।
इसके साथ ही शिविरों के आयोजन से संबंधित रिपोर्ट अग्रणी बैंक जिला प्रबंधक के० मरवाहा को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत बैंकर्स के उदासीन रवैये पर जिलाधिकारी ने शाखा प्रबंधकों को कड़ी फटकार लगाई। कहा आवेदक से बकरी व मुर्गी पालन का अनुभव मांगना शर्म की बात है।
उन्होंने सभी रेखीय विभागों को निर्देश दिए कि अनावश्यक टालमटोली करने वाले ऐसे बैकों से सरकारी खातों को बंद कराते हुए अन्य बैंक में खाता खुलवाया जाए। ऋण जमा अनुपात (सीडी रेश्यो) को बढ़ाने के लिए मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में समिति के गठन के निर्देश दिए हैं। समिति द्वारा सीडी रेश्यो की मासिक रूप से समीक्षा की जाएगी। इसके अलावा वित्तीय समायोजन योजना, वार्षिक ऋण योजना, मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, होमस्टे स्पेशल, स्पेशल कंपोनेंट प्लान, पीएम स्वनिधि, किसान क्रेडिट कार्ड, कृषि ऋणों की प्रगति, बैंक ऋण वसूली की भी गहन समीक्षा की।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नमामि बंसल, परियोजना निदेशक डीआरडीए आनंद भाकुनी, लीड बैंक अधिकारी के मरवाहा, जिला पर्यटन अधिकारी एसएस यादव, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पीएस रावत, मुख्य कृषि अधिकारी जेपी तिवारी, निदेशक आरसेटी विक्रम सिंह चौहान के अलावा विभिन्न बैंको के प्रबंधक उपस्थित थे।