वन स्टॉप सेंटर नई टिहरी व चाइल्ड लाइन 1098 का किया निरीक्षण निरीक्षण
नई टिहरी। माननीय उत्तराखण्ड, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशानुपालन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, टिहरी गढ़वाल द्वारा दिनांक 05 अक्टूबर 2021 से 14 नवम्बर 2021 तक आजादी का अमृत महोत्सव तथा दिनांक 08 नवम्बर 2021 से 14 नवम्बर 2021 तक विधिक सेवा सप्ताह के रूप मनाया जा रहा है। साथ ही 05 अक्टूबर 2021 से 14 नवम्बर 2021 तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है।
जिसके क्रम में सिविल जज ‘सीडि’ / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, टिहरी गढ़वाल द्वारा आज मंगलवार को वन स्टॉप सेंटर, नई टिहरी, टिहरी गढ़वाल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में सभी व्यवस्थायें सही पायी गयी। इस अवसर पर वन स्टॉप सेंटर, नई टिहरी की प्रबंधक श्रीमती रश्मि बिष्ट, विद्वान पैनल अधिवक्ता (महिला प्रकोष्ठ) श्रीमती बीना सजवाण, पी०एल०वी० श्रीमती विजया मैठाणी तथा सेंटर के अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।
इसके अलावा उन्होंने चाईल्ड लाईन 1098, नई टिहरी का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सभी व्यवस्थायें ठीक पाई गई। बच्चों के लिए अतिरिक्त सुविधायें एवं चाइल्ड फ्रेंडली पोस्टर, मटेरियल रखने के भी निर्देश दिये गये। बाल संरक्षण गृह, नई टिहरी के प्रभारी प्रबंधक श्री रवीश को उचित व्यवस्था बनाने व साफ-सफाई के निर्देश दिये गये हैं।