राजकीय महाविद्यालय अगरोडा टिहरी गढ़वाल मे गौरैया संरक्षण विषय पर आयोजित की गयी संगोष्ठी
शहीद श्रीमती हंसा धनाई राजकीय महाविद्यालय अगरोडा (धारमंडल) टिहरी गढ़वाल में प्राचार्य प्रोफेसर विनोद प्रकाश अग्रवाल की अध्यक्षता में गौरैया संरक्षण विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। उन्होंने प्राध्यापकों एवं छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रतिवर्ष 20 मार्च को विश्व गौरैया दिवस मनाया जाता है, जिसका मुख्य उद्देश्य गौरैया पक्षी के संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करना है।
गौरैया संरक्षण हेतु कृत्रिम घोंसले के निर्माण हेतु उन्होंने छात्र-छात्राओं को भी प्रेरित किया। कार्यक्रम के संयोजक एवं मुख्य वक्ता डॉ० बबीता बंटवाया ने गौरैया संरक्षण विषय पर विस्तृत व्याख्यान दिया। उन्होंने गौरैया की शारीरिक संरचना, गौरैया का भोजन, रहन-सहन एवं संरक्षण के उपायों से छात्र-छात्राओं को अवगत कराया। मुख्य वक्ता के रूप मे रसायन विज्ञान के सहायक प्राध्यापक डॉ० राकेश रतूड़ी ने अपने व्याख्यान में बताया कि कृषि मे अत्यधिक कीटनाशकों एवं रसायनों का प्रयोग, बढ़ता प्रदूषण, घातक रेडिएशन, घटते जंगल आदि कारणों से गौरैया की संख्या दिन-प्रतिदिन कम होती जा रही है। इस संगोष्ठी में बी०एस-सी० तृतीय वर्ष की छात्रा कुमारी निशा नेगी एवं बी०एस-सी० प्रथम वर्ष की छात्रा कुमारी निकिता ने की गौरैया संरक्षण विषय पर भाषण एवं कविता के माध्यम से अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन वनस्पति विज्ञान के डॉ० भरत गिरी गोसाई द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि गौरैया संरक्षण के लिए कीटनाशकों का कम प्रयोग, घर एवं आंगन के आसपास हरियाली बढ़ाना, रोजाना पक्षियों के लिए दाना-पानी रखना, कृत्रिम घोंसलों के निर्माण आदि उपायो से हम गौरैया पक्षी का संरक्षण कर सकते हैं। इस संगोष्ठी मे डॉ० विजयराज उनियाल, डॉ० अजय कुमार, श्रीमती सीमा, श्रीमती कृतिका, डॉ० विशन लाल, डॉ० प्रमोद रावत, डॉ० नेपाल सिंह, डॉ० अनुपम रावत, डॉ० छत्र सिंह कठायत, श्री मिलन, श्री राकेश कुमार, श्री रोहित कुमार, श्रीमती लक्ष्मी देवी एवं समस्त छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।