Ad Image

रात्रि के समय सरकारी सम्पति को चोरी कर रहे गैंग के 7 सदस्य पुलिस की गिरफ्त में

रात्रि के समय सरकारी सम्पति को चोरी कर रहे गैंग के 7 सदस्य पुलिस की गिरफ्त में
Please click to share News

8 लाख कीमती क्रैश बैरियर, 17 हजार कैश 2 कार बरामद

नई टिहरी/कीर्तिनगर। श्री नवनीत भुल्लर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल के निर्देशन में जनपद में चारधाम यात्रा के दृष्टिगत 24X7 यात्रा मार्गों पर सघन चेकिंग की जा रही है।

इसी क्रम में 10 मई की रात्रि में प्रभारी निरीक्षक कीर्ति नगर के नेतृत्व में थाना कीर्ति नगर पुलिस द्वारा दुगड्डा-नई टिहरी मार्ग पर रैकी के दौरान स्थान ग्राम चौकी-डागर के समीप 07 संदिग्ध व्यक्तियों को सड़क किनारे लगे क्रश-बैरियरों को उखाड़ कर चोरी करते हुए मय 48 उखड़े हुये क्रैश-बैरियर सहित गिरफ्तार किया गया। 

उपरोक्त सभी के खिलाफ कोतवाली कीर्ति नगर पर भादवि की सुसंगत धाराओं में मु0अ0सं0 12/2022 पंजीकृत किया गया है । पूछताछ करने पर उक्त अभियुक्त गण द्वारा बताया गया कि वह काफी समय से सड़क किनारे लगे क्रेश-बैरियरों को चोरी कर मुनाफा कमाते थे।

गिरफ्तार अभियुक्त गण का नाम/पता 

1-महफूज पुत्र रहमान अली निवासी मालगाँव थाना कालीगंज उत्तर दिनाजपुर पश्चिम बंगाल हाल निवासी जाबिर अंसारी दूधवाला थाना पथरी जनपद हरिद्वार ।

2-इरशाद पुत्र शौकत निवासी घिस्सूपुरा पदार्था उर्फ धनपुरा थाना पथरी जनपद हरिद्वार ।

3-खलील पुत्र हनीफ निवासी उपरोक्त ।

4-नवाजीश पुत्र नसीम निवासी ग्राम कटारपुर थाना पथरी जनपद हरिद्वार 

5-शौकीन पुत्र नसीम निवासी ग्राम कटारपुर अलीपुर थाना पथरी जनपद हरिद्वार।

6-गुरुमुख पुत्र सागर सिंह निवासी ग्राम टांडा थाना मण्डावली बिजनौर उ0प्र0 ।

7-अजय पुत्र जगमोहन निवासी ग्राम कोट्टा थाना नागल जिला सहारनपुर उ0प्र0।

गिरोह से क्रैश बैरियर 48 नग लोहे के कीमत लगभग 8 लाख, 17 हजार रु0 कैश, वाहन संख्या- UK 08 V7116 (कार टाटा मान्जा) 

वाहन संख्या- UK 07 AQ 7818 (कार आई0-20) बरामद की गई।

पुलिस टीम में SHO श्री चंद्रभान सिंह अधिकारी, व0उ0नि0 श्री धनराज सिंह बिष्ट, रविन्द्र जोशी- चौकी प्रभारी दुगड्डा,हे0का0प्रो0 शेर सिंह ,कानि0 सन्दीप कुमार, सूर्यकान्त भंडारी,संदीप कुमार,होमगार्ड प्रवीण भंडारी संदीप कुमार शामिल रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories