स्वच्छता पखवाड़े के विजेता प्रतिभागियों को किया पुरस्कृत
नई टिहरी। टी.एच.डी.सी. इंडिया लिमिटेड टिहरी इकाई में दिनांक 16 मई 2022 से 31 मई 2022 तक स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया गया था जिसके अंतर्गत कार्यालयों में बैनर एवं पोस्टर द्वारा कर्मचारियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।
इस दौरान दिनांक डॉ. नवनीत किरण द्वारा महिलाओं को स्वच्छता के प्रति जागरूकता हेतु व्याख्यान दिया गया। कर्मचारियों द्वारा टिहरी स्थित कार्यालय परिसरों में साफ सफाई की गयी। साथ ही टिहरी बांध परियोजना इंटर कॉलेज भागीरथीपुरम के छात्र/छात्राओं के लिए निबंध, चित्रकला एवं नारा प्रतियोगिता का आयोजन स्वच्छता जन जागरूकता हेतु किया गया।
पखवाड़े के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि श्री यू.के. सक्सेना, अधिशासी निदेशक (टी.सी.) के द्वारा विजेता प्रतिभागियों/ छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। उन्होंने अपने संबोधन में छात्र-छात्राओं को स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता निरंतर बनाए रखने की अपील की और इसके साथ ही उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी कर्मचारियों/अधिकारियों से अनुरोध किया कि अपने कार्यालय के आस-पास स्वच्छता बनाये रखने के साथ-साथ अन्य लोगों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करे।
कार्यक्रम के समापन के अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ अधिकारियों में श्री संदीप अग्रवाल, महाप्रबंधक (नियोजन), डॉ. ए. एन. त्रिपाठी, अपर महाप्रबंधक (मा.सं. एवं प्रशा) एवं डॉ. प्रमोद कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी, टीएचडीसी चिकित्सालय, भागीरथीपुरम, श्री दीपक कुमार, अपर महाप्रबंधक श्री एम.के. सिंह, अपर महाप्रबंधक, यांत्रिक, श्री अभिषेक गौड़, अपर महाप्रबंधक, बीआरएम, डॉ. नमिता डिमरी, अपर महाप्रबंधक, चिकित्सालय आदि के साथ अन्य कई वरिष्ठ अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन श्री दीपक उनियाल, उप प्रबंधक द्वारा किया गया।