उत्तराखंड राज्य पूरे देश मे नई शिक्षा नीति 2020 लागू करने वाला पहला राज्य बना
नई टिहरी। उत्तराखंड राज्य पूरे देश मे नई शिक्षा नीति 2020 लागू करने वाला पहला राज्य बन गया है।माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी ने वर्चुअल माध्यम से नई शिक्षा नीति का शुभारंभ किया। इस अवसर पर माननीय शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत शिक्षा विभाग के सभी अधिकारी उपस्थित रहे।नई शिक्षा नीति 2020 का शुभारंभ प्रदेश के सभी विकासखण्डों में बाल वाटिका कार्यक्रम से हुआ।
विकासखण्ड देवप्रयाग में संकुल जगधार के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय चपोली में आज बाल वाटिका कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में आंगन बाड़ी कार्यकत्रियों को सी आर सी समन्यक श्री भगवती प्रसाद डंगवाल ने विस्तारपूर्वक कार्यक्रम की जानकारी से अवगत कराया।
उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति में बच्चो के सर्वांगीण विकास पर जोर दिया गया है प्राथमिक विद्यालयों के साथ हीआंगन बाड़ी केंद्र बाल बाटिका के रूप में संचालित होंगी।बी आर सी श्री राकेश राणा ने बाल वाटिका के उद्देश्यों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की।
इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी देवप्रयाग के प्रतिनिधि अटल उत्कृष्ट एस एस जी पी जी राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज पौड़ी खाल के प्रधानाचार्य श्री पी एस कठैत ने कहा कि नई शिक्षा नीति 2020 का आज से विधिवत शुभारंभ हो गया है इसमें आंगन बाड़ी कार्यकत्रियों की महत्वपूर्ण भूमिका हो गई है क्योंकि 3 वर्ष से 6 वर्ष तक बच्चे आंगन बाड़ी केंद्र में रहेंगे उसके बाद कक्षा एक मे प्राथमिक विद्यालय में प्रवेश लेंगे।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत चपोली की प्रधान श्रीमती आशा देवी ने सभी से अनुरोध किया कि बच्चो का सर्वांगीण विकास ही हमारा धेय होना चाहिए।सामाजिक कार्यकर्ता व पूर्व सैनिक श्री विक्रम सिंह पंवार ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों महिलाओ,शिक्षको, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया।उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत चपोली के प्राथमिक विद्यालय में संचालित आंगनबाड़ी /बाल वाटिका केंद्र पूरे विकासखण्ड में उत्कृष्ट कार्य करेगी। इस भव्य कार्यक्रम की सम्पूर्ण व्यवस्था भी श्री विक्रम सिंह पंवार सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा की गई ।
इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत सदस्य श्री मदन सिंह श्री शेर सिंह, श्री बुद्धि मिस्त्री ,राकेश चन्द,ऋषि राम भट्ट ,सुरेश डंगवाल, उत्तम राणा, जय कृष्ण रतूडी,श्री नेगी सुषमा बागड़ी आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन श्री भगवती प्रसाद डंगवाल द्वारा किया गया।