छात्र शैलेंद्र शाह का यूरोप के नीदरलैंड स्थित वैगनिंगन विश्वविद्यालय में बतौर रिसर्चर के रूप में हुआ चयन, क्षेत्र में ख़ुशी की लहर
नई टिहरी। भिलंगना ब्लॉक के ग्राम पंचायत सौंला निवासी होनहार छात्र शैलेंद्र शाह का यूरोप के नीदरलैंड स्थित वैगनिंगन विश्वविद्यालय में बतौर रिसर्चर के रूप में चयन हुआ है। इस विश्व विख्यात विश्वविद्यालय में पीएचडी के चयन पर शाह के परिजनों और क्षेत्र के लोगों ने खुशी जताई है। कहा कि पीएचडी करने के बाद वह कृषि और पर्यावरण विज्ञान के क्षेत्र में देश का नाम रोशन करेंगे।
शिक्षक लोकेंद्र दत्त शाह के पुत्र शैलेंद्र शाह का पीएचडी के लिए नीदरलैंड के वैगनिंगन विश्वविद्यालय में चयन हुआ है। शैलेंद्र की प्राइमरी तक की पढ़ाई हिंदी मीडियम से गांव के बेसिक स्कूल में हुई है। उसके बाद उनका चयन जवाहर नवोदय विद्यालय पौखाल के चयन हुआ। यहां से इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद सिविल इंजीनियरिंग में एनआईटी श्रीनगर से बीटेक की डिग्री हासिल की। वर्ष 2021 में आईआईटी दिल्ली से उन्होंने वाटर रिसोर्सेज इंजीनियरिंग विषय से एमटेक की डिग्री प्राप्त की है। जिसके बाद इस माह शैलेंद्र का चयन रिसर्चर साइंटिस्ट के रूप में वैगनिंगन विश्वविद्यालय नीदरलैंड के लिए हुआ है। शैलेंद्र ने बताया कि पीएचडी के लिए उन्होंने खासी मेहनत की थी। इतने बड़े विवि में चयन होना गौरव की बात है। इस विवि में 150 से अधिक देशों के टॉपर छात्र रिसर्च करते हैं। शैलेंद्र के चयन पर घनसाली विधायक शक्ति लाल शाह, जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण, भिलंगना ब्लॉक प्रमुख बसुमति घणाता, जाखणीधार ब्लॉक प्रमुख सुनीता देवी, नगर पंचायत अध्यक्ष कैलाश देवी, जिला पंचायत सदस्य सोना नौटियाल, रामचंद्र शाह, हिमा देवी, रामानुज बहुगुणा विनय सेमवाल आदि ने खुशी जताई है।