Ad Image

महाविद्यालय पोखरी में नवीन प्रवेशार्थियों हेतु अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन

महाविद्यालय पोखरी में नवीन प्रवेशार्थियों हेतु अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन
Please click to share News

नई टिहरी/पोखरी क्वीली। राजकीय महाविद्यालय पोखरी (क्वीली) टिहरी गढ़वाल में बीए प्रथम वर्ष में नवीन प्रवेशार्थियों हेतु अभिविन्यास कार्यक्रम (Orientation Programme) आयोजित किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ० शशि बाला वर्मा के उद्बोधन से हुई। उन्होंने कहा कि हमारे उत्तराखंड में जो यह नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति2020 लागू की गयी है, इसके बहुत लाभ भविष्य में छात्रों को होने वाला है। इसका मुख्य उद्देश्य है व्यावसायिक शिक्षा को बढ़ाना। जिससे छात्र का सर्वांगीण विकास हो सके। इस शिक्षा नीति के अनुसार विद्यार्थी के लिए कौशल विकास प्रशिक्षण की भी व्यवस्था की गयी है तथा साथ ही ऑनलाइन पाठ्यक्रम विकसित करने का भी प्रावधान है। यह शिक्षा नीति निश्चित ही भावी भारत का निर्माण में अपनी महती भूमिका निभाएगी।

कार्यक्रम के संयोजक हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ० राम भरोसे रहें। चूँकि उत्तराखंड राज्य में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लागू हो चुकी है। जिसके तहत ही राज्य के सम्पूर्ण विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 उच्च शिक्षा यानी स्नातक, परास्नातक व पीएच० डी० कक्षाओं में सत्र 2022-23 से अध्ययन-अध्यापन कार्य किया जाएगा। इसी बात को ध्यान में रखकर आज राजकीय महाविद्यालय पोखरी (क्वीली) टिहरी गढ़वाल के हिंदी के प्राध्यापक डॉ० राम भरोसे द्वारा नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति2020 के अनुरूप किस प्रकार भविष्य में अध्ययन अध्यापन कार्य किए जाएँगे इसी बात पर गम्भीरता से चिंतन मंथन करने हेतु महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों, कर्मचारियों व नवीन प्रवेशार्थियों हेतु अभिविन्यास कार्यक्रम (Orientation Programme) आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम के संयोजक डॉ० राम भरोसे द्वारा पावर पोईँट प्रेज़ेंटेशन स्लाइड्ज़ के माध्यम से गहनता से नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति2020 के क्रियान्वयन हेतु महत्वपूर्ण बातें सभी के समक्ष रखी। उन्होंने स्लाइड्ज़ शो के माध्यम से नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति2020 की जटिलताओं को बड़े सहज और सरल बनाकर सभी के सामने अपनी बातें रखीं। उनके व्याख्यान से सभी लाभान्वित हुए और उसके बाद उन्होंने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति2020 से सम्बंधित छात्रों व प्राध्यापकों द्वारा पूछे गये प्रश्नों के उत्तर देते हुए उनकी जिज्ञासा का समाधान किया।
महाविद्यालय के प्रवेश समिति के अन्य प्राध्यापकों डॉ० सरिता देवी, डॉ० सुमिता पंवार व डॉ० बंदना सेमवाल ने भी बच्चों से नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति2020 को लेकर अपने विचार साझा करते हुए उनका मार्गदर्शन किया।
इस अभिविन्यास कार्यक्रम में महाविद्यालय से डॉ0 मुकेश सेमवाल, श्रीमती रचना राणा,श्रीमती रेखा नेगी, अंकित, अमिता, नरेंद्र बिजल्वाण,नरेश, सुनीता, दीवान सिह,मूर्ति,राजेन्द्र प्रसाद एवं महाविद्यालय के बी0ए0 प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories