Ad Image

युवा कवि गोलेन्द्र पटेल की गीतात्मक कविता “किसान का गान”

युवा कवि गोलेन्द्र पटेल की गीतात्मक कविता “किसान का गान”
Please click to share News

घने जंगल में घने घन छाए
माँ! वीरों को रणभूमि में लाना है
हमें तेरी ही प्रशंसा गाना है
चाहे प्राण भले ही जाए
स्वयं को कर्तव्य-पथ पर चलाना है
मातृभूमि की लाज बचाना है।

अपनी धरती को स्वर्ग बनाऊँगा
सूखी हुई भूमि की प्यास मिटाऊँगा
हर घर प्रेम सुधा बरसाऊँगा
फिर से हरित क्रान्ति लाऊँगा
मजदूर-किसानों की भूख मिटना है
मातृभूमि की लाज बचाना है।

अनेक फसलें ललहा रही हैं
कृषिका खेतों में गा रही हैं
खूँटियों पर टँगे कच्छे हैं
भोर के शोर अच्छे हैं
मन की चिड़ियाँ चहचहा रही हैं
तालाब में गाय-भैंस नहा रही हैं
नभ से इन्द्र को बुलाना है
मातृभूमि की लाज बचाना है।

देश ने देखा सुंदर सपना
घर हो सबके पास अपना
शास्त्री जी ने दिया नारा
जय जवान जय किसान
नयन में नदी की धारा
आँसू से सींचा हिन्दुस्तान
हरा-भरा वृक्ष का गाना है
मातृभूमि की लाज बचाना है।

उस खेत में पानी बिन बीज जरा है
इस खेत में नानी बिन घड़रोज चरा है
नहर-नाली को देखकर ज़बान पर गाली है
पनकट साला; मालगुजारी साली है
सूखे क्षेत्र में गंगा को लाना है
मातृभूमि की लाज बचाना है।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories