कल 3 सितंबर को देहरादून में होगा फीचर फिल्म “माटी पहचान” का आधिकारिक ट्रेलर लॉन्च
देहरादून। फॉर्च्यून टॉकीज मोशन पिक्चर्स 3 सितंबर को दोपहर 12 बजे ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी, देहरादून में आयोजित होने वाली फीचर फिल्म “माटी पहचान” के “आधिकारिक ट्रेलर लॉन्च” के मुख्य अतिथि पर्यटन मंत्री श्री सतपाल महाराज तथा विशिष्ट अतिथि श्री कमल घनशाला होंगे।
इस आशय की जानकारी देते हुए प्रज्ञा तिवारी, कार्यकारी निर्माता, “माटी पहचान’ बताया कि यह फिल्म आज उत्तराखंड के सामने सबसे अधिक दबाव वाले मुद्दों के बारे में बात करती है। और यह उत्तराखंड की स्थानीय प्रतिभाओं के योगदान और सहयोग से ही संभव हुआ है। कलाकारों से लेकर चालक दल के सदस्यों तक, जो सभी ने मिलकर कुछ ऐसा बनाया जो अपने सभी पहलुओं में पूरी तरह से उत्तराखंडी था। फिल्म के निर्देशक, निर्माता और संगीत निर्देशक के साथ मुख्य कलाकार साक्षात्कार के लिए कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।
उन्होंने कहा कि हम ईमानदारी से मीडिया से अनुरोध करते हैं कि हमारे प्यार के श्रम के लिए आधिकारिक ट्रेलर लॉन्च में शामिल हों और “माटी पहचान” पहली बॉलीवुड शैली की उत्तराखंडी फीचर फिल्म को पूरे उत्तराखंड में अधिक से अधिक लोगों और घरों तक पहुंचाने के लिए समर्थन करेंगे।