एसडीआरएफ द्वारा स्कूली बच्चों को कराया गया आपदा के प्रति जागरूक
टिहरी गढ़वाल 14 नवंबर 2022। एसडीआरएफ वाहिनी जोलीग्रांट से उच्चधिकारियों के आदेशों पर एस डी आर की सभी टीमो द्वारा रेस्क्यू के साथ साथ जनजागरूकता कार्यक्रम भी शीत कालीन समय मे दिया जा रहा है। उसी क्रम में आज एस डी आर एफ लक्सर टीम द्वारा अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज निरंजनपुर लक्सर जनपद हरिद्वार मैं स्कूली बच्चों को आपदा प्रबंधन से संबंधित जानकारी एवं प्रशिक्षण दिया गया एवं आपदा के समय कैसे स्वयं और दूसरों को बचाया जा सकता है इस संबंध में जानकारी दी गई।
जहां एक तरफ एसडीआरएफ टीम द्वारा प्रदेश भर में आपदा में खोज एवं बचाव कार्य किया जाता है वहीं दूसरी तरफ इस बल के जवानों द्वारा जन जागरूकता अभियान के माध्यम से स्कूली बच्चों ,ग्रामीणों एवं अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं के सदस्यों को आपदा प्रबंधन संबंधी प्रशिक्षण देकर जागरूक करने का कार्य किया जाता है।इससे पूर्व एसडीआरएफ लक्सर टीम द्वारा क्षेत्र के अन्य विद्यालयों में भी जन जागरूकता अभियान चलाया गया है जो कि भविष्य में भी जारी रहेगा एस डी आर एफ टीम प्रक्षिक्षक ,सन्दीप सिंह, प्रदीप सिंह, बलबीर सिंह, रमेश चन्द्र भट , गुड्डू कुमार, कपिल रहे।।