कंडीसौड़ में बृहद विधिक सेवा शिविर का आयोजन किया गया
टिहरी गढ़वाल 8 जनवरी। मा0 उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल एवं माननीय जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, टिहरी गढ़वाल के तत्वावधान में आज दिनाँक 08 जनवरी 2023 को ब्लॉक सभागार कंडिसौड़ तहसील कंडिसौड़ के दूरस्थ क्षेत्र में बृहद विधिक सेवा शिविर का आयोजन किया गया गया।
उक्त विधिक सेवा शिविर में माननीय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट टिहरी गढ़वाल श्री अविनाश कुमार श्रीवास्तव टिहरी गढ़वाल, ममता पंत सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल , श्री संजय कुमार घिल्डियाल अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन टिहरी गढ़वाल, श्री महेंद्र सिंह बिष्ट सचिव जिला बार एसोसिएशन टिहरी गढ़वाल, श्रीमती बीना सजवाण वरिष्ठ महिला अधिवक्ता, तहसीलदार कंडिसौड, आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन श्री जयबीर रावत अधिवक्ता/जिला पंचायत सदस्य थौलधार ब्लॉक के द्वारा किया गया।
माननीय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट टिहरी गढ़वाल श्री अविनाश कुमार श्रीवास्तव के द्वारा जनमानस को शिविर का लाभ उठाने के लिए कहा तथा विधिक सेवा प्राधिकरण के क्रियाकलापों, निःशुल्क विधिक सेवा एवं सहायता योजना, निशुल्क अधिवक्ता, आदि विषय से सम्बंधित विषय पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
इस मौके पर डॉक्टर उनियाल के द्वारा स्वास्थ्य विभाग के द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। वहीं श्रीमती बीना सजवाण वरिष्ठ अधिवक्ता द्वारा महिलाओं के अधिकारों से संबंधित कानूनी जानकारी दी। पुलिस विभाग की ओर से आये उपनिरीक्षक के द्वारा सड़क सड़क सुरक्षा के संबंध में तथा साइबर क्राइम के संबंध में लोगों को जागरूक किया गया।
वहीं सीनियर सिविल जज /सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल ममता पंत द्वारा विभिन्न कानूनों की जानकारी दी गई।
शिविर में विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाये गए तथा जरूरतमंद जनता के समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया।