‘घाट पर हाट’ का दो दिवसीय आयोजन
ऋषिकेश 31 मार्च 2023। पण्डित ललित मोहन शर्मा श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्व विद्यालय परिसर ऋषिकेश के नमामि गंगे प्रकोष्ठ, राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार एवं राज्य परियोजना प्रबन्धन ग्रुप, नमामि गंगे उत्तराखण्ड के संयुक्त तत्वाधान में घाट पर हाट का दो दिवसीय कार्यक्रम का त्रिवेणी घाट में भव्य आयोजन किया गया। इसमें एक दर्जन से अधिक ग्रामीण एवं नगरीय स्वयं सहायता महिला समूहों ने सामाजिक संगठनों द्वारा दुकान लगाकर प्रतिभाग किया गया।
कार्यक्रम का उद्दघाटन श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्व विद्यालय के कुलपति प्रोफेसर महावीर सिंह रावत, जिला गंगा सुरक्षा समिति के नामित सदस्य पर्यावरणविद विनोद जुगलान एवं विश्व विद्यालय के वित्त नियंत्रक प्रो चतर सिंह नेगी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। कुलपति एम एस रावत ने अपने संबोधन में कहा घाट पर हाट लगाने का मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तिकरण के तहत स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने साथ स्थानीय उपज श्री अन्न मिल्ट्स को प्रसार कर बढ़ावा देना है जिससे हमारी अगली पीढ़ी भी निरोग रहे।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जिला गंगा सुरक्षा समिति के सदस्य पर्यावरण सचेतक विनोद जुगलान ने कहा कि शिक्षा के साथ साथ हमारे युवा संस्कार वान बनें तथा प्रकृति एवं संस्कृति के संरक्षण के लिए युवाओं का संस्कारवान होना परम आवश्यक है।समाजसेविका नीलम काला चमोली ने कहा कि हमें गंगा की स्वच्छता के लिए समाज को जागरूक करना है।इसकी शुरुआत हमें स्वयं से करनी होगी।प्रो से संगीता मिश्रा ने छात्र समुदाय को गंगा की अविरलता एवं निर्मलता के लिए प्रतिबद्ध होने का संकल्प दोहराया।छात्र छात्राओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से गंगा स्वछता का संदेश दिया गया।जिसमें विभिन्न राज्यों से आये पर्यटकों एवं स्थानीय श्रद्धालुओं ने करतल ध्वनि से स्वागत कर कार्यक्रम का आंनद लिया।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे नमामि गंगे के नोडल अधिकारी एवं कार्यक्रम के संयोजक डॉ अशोक कुमार मैंदोला ने बताया घाट पर हाट मेंपहाड़ीउत्पाद पहाड़ी चटनी,सिलोटानमक,अरसा,रोटाने,बुराँस,माल्टा पुदीना जूस इको फ्रण्डली गोउत्पाद प्राकृतिक रंगों हस्तशिल्प ऐपण कला पेंटिंग की प्रर्दशनी एवं बिक्री के लिए लगाए गए हैं।
कार्यक्रम में डॉ धीरेंद्र सिंह यादव,प्रो अधीर कुमार,डॉ अटल बिहारी त्रिपाठी, विश्वविधालय एनएसएस समन्वयक डॉ गौरव वाष्णेय,श्री सुरेन्द्र नोरियाल ,निजाम आलम,तन्मय ठाकुर,मनीषा रांगड़,पीयूष गुप्ता,सुषमा,पूजा पांडेय,प्रीति,स्वाति बंधाणी, दीक्षा सुप्रीति,राधिका आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।