टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड टिहरी में धूमधाम से मनाया गया 36वां स्थापना दिवस समारोह
ऋषिकेश/टिहरी गढ़वाल 12 जुलाई 2023। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड टिहरी में 36वां स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया।
टीएचडीसीआईएल के बहुउद्देशीय भवन प्रांगण में स्थापना दिवस समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक (ओ0एण्ड0एम0) श्री आर.आर. सेमवाल द्वारा टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के ध्वज का ध्वजारोहण कर किया गया एवं सी.आई.एस.एफ. के जवानों द्वारा दी गई गार्ड ऑफ़ ऑनर की सलामी ली।
तदोपरान्त श्री आर.के बिश्नोई, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के द्वारा कॉर्पोरेट कार्यालय ऋषिकेश से विभिन्न यूनिटों में कार्यरत कार्मिकों को सीधे प्रसारण के माध्यम से 36वें स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी एवं संबोधित किया।
तदोपरान्त मुख्य अतिथि श्री आर.आर. सेमवाल मुख्य महाप्रबंधक (ओ.एण्ड एम.) ने उपस्थित सभी कार्मिकों एवं उनके परिवार के सदस्यों को 36वें स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि टिहरी बांध परियोजना एवं कोटेश्वर बांध परियोजना का निर्माण आप सभी एवं स्थानीय जनता के सहयोग से निश्चित समय पर पूर्ण किया गया एवं द्वितीय चरण के तहत पी.एस.पी. परियोजना का निर्माण कार्य प्रगति पर है। मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि शीघ्र ही आप सभी के सहयोग एवं कड़ी मेहनत से निर्धारित समय पर परियोजना का निर्माण कार्य पूर्ण कर विद्युत उत्पादन राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
उन्होंने सभी कार्मिकों से कहा कि हमें पूर्ण मनोयोग एवं तन्मयता के साथ अपने कार्यों, लक्ष्यों एवं दायित्वों को पारदर्शिता के साथ करना है। हम सभी को टीम भावना से परियोजनाओं का निर्माण कार्य पूर्ण करना है जिससे हमारा कॉर्पोरेशन देश के विकास में अपनी अहम भागीदारी निभा सके और कॉर्पोरेशन सफलता की नई ऊँचाईयों को स्पर्श करें।
इसके साथ ही कोटेश्वर हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट में श्री अनिरुद्ध बिश्नोई, महाप्रबंधक (परियोजना) कोटेश्वर ने ध्वजारोहण किया एवं उपस्थित सभी कार्मिकों को 36वें स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी एवं संबोधित किया।
इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ अधिकारियों में श्री सी.पी. सिंह, महाप्रबंधक (नई परियोजनाएं), श्री अभिषेक गौड़, महाप्रबंधक (नियोजन), श्री एम.के. सिंह, महाप्रबंधक (यांत्रिक), श्री अनूप राज गैरोला, महाप्रबंधक (पी.एस.पी.), श्री विजय सहगल, महाप्रबंधक (पुनर्वास एवं समन्वय), श्री दिनेश शुक्ला, अपर महाप्रबंधक, डॉ. नमिता डिमरी, अपर महाप्रबंधक (चिकित्सालय), श्री दुर्गेश शुक्ला, कमांडेंट (सी.आई.एस.एफ.) के अलावा कई वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री मनबीर सिंह नेगी, प्रबंधक (जनसंपर्क) द्वारा किया गया।