Ad Image

पुलिस लाईन चंबा में किया गया मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन

पुलिस लाईन चंबा में किया गया मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन
Please click to share News

कांवड़ ड्यूटी के दौरान सराहनीय कार्य करने वाले कर्मचारियों को SSP टिहरी महोदय द्वारा प्रशस्ति पत्र व नगद पुरस्कार देकर किया सम्मानित

टिहरी गढ़वाल 18 जुलाई 2023। श्री नवनीत सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल द्वारा पुलिस लाईन चम्बा में मासिक अपराध सम्मेलन का आयोजन कर कार्मिकों की समस्याओं को सुना उसके पश्चात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद टिहरी गढ़वाल द्वारा विशिष्ट/सराहनीय कार्य करने वाले 12 कार्मिकों को “Employee of the Month” घोषित कर नगद धनराशि व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। तत्पश्चात जनपद में घटित अपराधों की समीक्षा करते हुए निम्नलिखित दिशा निर्देश जारी किए गए-
➡️ SSP महोदय द्वारा कावड़ मेला ड्यूटी में लगन और मेहनत के साथ अपनी ड्यूटी करने वाले पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों एवं SPO को प्रशस्ति पत्र व नगद पुरस्कार देकर किया सम्मानित।
➡️दिनांक 1/08/2023 से शुरू होने वाले ऑपरेशन प्रहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु सभी थाना प्रभारियों को ज्यादा से ज्यादा कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
➡️ लंबित विवेचनाओं, जांचों, शिकायती प्रार्थना पत्रों के त्वरित निस्तारण एवं माननीय न्यायालय से निर्गत आदेशिकाओं के तामील किये जाने हेतु भी समुचित दिशा निर्देश निर्गत किये गये ।
➡️ धोखाधड़ी के मुकदमों की विवेचनाओं से सम्बन्धित विवेचकों को SSP महोदय द्वारा अभियान चलाकर निस्तारण किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
➡️ पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे अभियानों के तहत सभी थाना प्रभारियों को ज्यादा से ज्यादा कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
➡️ जनपद के सभी थाना प्रभारियों को पेंडिंग शिकायतों का जल्द से जल्द निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।
➡️ SSP महोदय द्वारा M.V Act, Excise Act एवं पुलिस एक्ट के चालान बढ़ाने हेतु निर्देशित किया गया।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories