Ad Image

राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा में एंटी ड्रग सेल द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा में एंटी ड्रग सेल द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 24 जुलाई 2023। नशा मुक्त उत्तराखंड तथा ड्रग फ्री देवभूमि अभियान के तहत शहीद श्रीमती हंसा धनाई राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा, टिहरी गढ़वाल मे प्राचार्य प्रोफेसर विनोद प्रकाश अग्रवाल तथा एंटी ड्रग सेल के नोडल अधिकारी भरत गिरी गोसाई के दिशा-निर्देशन मे महाविद्यालय परिसर मे नशा मुक्ति हेतु जागरूकता कार्यक्रम के तहत शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय प्राचार्य प्रो० अग्रवाल ने अपने संबोधन मे कहा कि नशा आज वैश्विक समस्या बन चुकी है। इससे छुटकारा तभी पाया जा सकता है जब हम सब एकजुट होकर इसका सामना करेंगे। साथ ही साथ प्राचार्य ने सभी से आह्वान किया कि नशे के खिलाफ हमे समाज मे, अपने आसपास के लोगों को तथा परिवारजनों को भी जागरूक करना होगा।

नोडल अधिकारी भरत गिरी गोसाई ने बताया कि आजकल युवा वर्ग नशा हेतु इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट (ई-सिगरेट) का प्रयोग कर रहे है, जो कि भारत सरकार द्वारा प्रख्यापित अध्यादेश 2019 के अनुपालन मे पूरे देश मे ई-सिगरेट का उत्पादन, निर्माण, आयात, निर्यात, बिक्री, भंडारण, वितरण तथा विज्ञापन पर पूर्ण प्रतिबंध है। नियम के उल्लंघन करने वालों को सजा का भी प्रावधान है।

नशा मुक्त समाज के निर्माण हेतु प्राचार्य महोदय द्वारा सामूहिक शपथ दिलाया गया जो कि इस प्रकार है- “मै भारत का जिम्मेदार एवं सजग नागरिक होने के नाते यह शपथ लेता/लेती हूं कि मै किसी भी प्रकार का नशीले पदार्थों का सेवन नहीं करूंगा/करूंगी। अपने मित्रो, परिवारजनों तथा समाज के अन्य लोगों को भी नशा न करने के लिए प्रेरित करूंगा/करूंगी। नशीली पदार्थों का बहिष्कार तथा नशे की लत को समाप्त कर नशा मुक्त उत्तराखंड तथा ड्रग फ्री देवभूमि अभियान को सफल बनाने मे अपना योगदान दूंगा/दूंगी।

इस कार्यक्रम मे महाविद्यालय के प्राध्यापक कर्मचारी वर्ग तथा छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories