उत्तराखंडदेश-दुनियाविविध न्यूज़

कैनोइंग और कयाकिंग में टिहरी को मिलेगी नई पहचान, कोटेश्वर में बनेगा अंतर्राष्ट्रीय ट्रेनिंग सेंटर-सुबोध उनियाल

Please click to share News

खबर को सुनें

टिहरी गढ़वाल 14 सितम्बर, 2023। जिस तरह राफ्टिंग में टिहरी की पहचान है उससे कहीं अधिक कयाकिंग व कैनोइंग में टिहरी का नाम होगा जो गर्व की बात होगी। कोटी कालोनी में अत्याधुनिक तकनीक से लेस वाटर स्पोर्ट्स एडवेंचर ट्रेनिंग सेंटर बनाया गया है, इसके साथ ही टीएचडीसी द्वारा कोटेश्वर बांध में अंतर्राष्ट्रीय ट्रेनिंग सेंटर बनाया जाना प्रस्तावित है।

यह बात कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने गुरुवार को चार दिवसीय ‘टिहरी वॉटर स्पोर्ट्स कप‘ के शुभारंभ के मौके पर कही। इसके साथ ही टिहरी बांध झील आईटीबीपी कैंपस कोटी कॉलोनी टिहरी गढ़वाल में वाटर स्पोर्ट्स का शानदार आगाज हो चुका है। कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल सहित अन्य गणमान्यों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर ओपन नेशनल कैनोइंग स्प्रिंट सीनियर पुरूष और महिला चौम्पियनशिप और क्वालीफायर, टिहरी वॉटर स्पोर्ट्स कप का शुभारंभ किया गया।

इस मौके पर वन मंत्री सुबोध उनियाल ने देश के विभिन्न प्रांतों से आये खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए 37वें राष्ट्रीय खेल गोवा-2023 के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि जिस तरह राफ्टिंग में जनपद की एक पहचान है, उससे कई अधिक पहचान कैनोइंग और कयाकिंग में टिहरी का नाम होगा जो कि गर्व का विषय होगा। पर्यटन सबसे बड़े क्षेत्र के रूप में उभर कर आ रहा है। आज खिलाड़ियों के लिए कई विकल्प खुले हैं, खिलाड़ियों की प्रतिभा को उभारने हेतु मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के अंतर्गत उदीयमान खिलाड़ियों को छात्रवृत्ति दी जा रही है, इसके साथ ही उत्कृष्ठ खिलाड़ियों को नौकरी भी दी जा रही है।

विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय ने कहा कि टिहरी में जलक्रीड़ा एवं साहसिक खेलों के लिए वातावरण तैयार किया जाय, जिससे यहां के खिलाड़ी देश-विदेश में जाकर अपनी प्रतिभा का परचम लहरा सके। इससे पूर्व अधिशासी निदेशक टीएचडीसी टिहरी एल.पी. जोशी द्वारा टिहरी वाटर स्पोर्ट्स कप के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।

टिहरी वॉटर स्पोर्ट्स कप में दिनांक 14 सितम्बर से 17 सितंबर, 2023 तक ओपन नेशनल कैनोइंग स्प्रिंट सीनियर पुरुष और महिला चैम्पियनशिप और क्वालीफायर स्पर्धाएं आयोजित की जायेगी। इन स्पर्धाओं में देश के 22 प्रांतों से 450 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें से क्वालीफाई करने वाले प्रतिभागी 37वें राष्ट्रीय खेल गोवा-2023 में प्रतिभाग करेंगे। प्रतियोगिता टी.एच.डी.सी टिहरी गढ़वाल, उत्तराखंड कयाकिंग एवं कैनोइंग संघ, खेल विभाग उत्तराखंड, आईटीबीपी एवं उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन के द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित की जा रही है।

इस मौके जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर, अध्यक्ष भारतीय कैनोइंग/कयाकिंग प्रशांत कुशवाहा, निदेशक तकनीकी टीएचडीसी टिहरी भूपेन्द्र गुप्ता, अध्यक्ष नगरपालिका टिहरी सीमा कृषाली, चंबा सुमना रमोला, ब्लॉक प्रमुख नरेंद्रनगर राजेन्द्र भण्डारी, जाखणीधार सुनीता देवी, प्रतापनगर प्रदीप रमोला, अध्यक्ष भाजपा राजेश नौटियाल, सचिव ओलम्पिक एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड डी.के.सिंह, एसडीएम संदीप कुमार, डीटीडीओ अतुल भंडारी, साहसिक खेल अधिकारी के.एस. नेगी सहित अन्य गणमान्य पुष्कर राज, दत्ता पाटिल, दीप सिंह, मंजित सिंह, खेम सिंह चौहान, गोपाल चमोली, जगदम्बा रतूड़ी, विजय कठैत, उदय सिंह रावत आदि मौजूद रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!