Ad Image

जिलाधिकारी ने केन्द्रीय विद्यालय के बच्चों को दिए सफलता के टिप्स

जिलाधिकारी ने केन्द्रीय विद्यालय के बच्चों को दिए सफलता के टिप्स
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 15 सितम्बर, 2023। केन्द्रीय विद्यालय प्रबन्धन समिति नई टिहरी की सत्र 2023-24 की प्रथम बैठक शुक्रवार को केन्द्रीय विद्यालय भवन नई टिहरी में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न कक्षा कक्षों का निरीक्षण कर कक्षा 12 के बच्चों से उनके कोर्स से संबंधित प्रश्नोत्तरी की गई तथा सफलता की कुंजी हेतु आवश्यक जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि सभी बच्चों ने भविष्य को लेकर कुछ न कुछ लक्ष्य निर्धारित किये होंगे, उन लक्ष्यों को हांसिल करने के लिए कड़े परिश्रम की आवश्यकता होगी। जिलाधिकारी द्वारा बच्चों को और अधिक मेहनत करने को कहा गया तथा बोर्ड परीक्षा हेतु शुभकामनाएं दी गई। साथ ही बच्चों को मोटिवेट करने के लिए अध्यापकों को निर्देश दिये गये।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा विद्यालय भवन, शिक्षा की गुणवत्ता, पुस्तकालय, प्रयोगशाला/ उपकरण तथा महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न आन्तरिक शिकायत समिति गठन आदि के संबंध में जानकारी ली गई। विद्यालय भवन की छत एवं दीवार मरम्मत, रंग रोगन कार्य एवं जूनियर सेक्शन हेतु अलग से एक अतिरिक्त शौचालय की मांग को लेकर जिलाधिकारी द्वारा प्रधानाचार्य को आरईएस कार्यालय से सम्पर्क कर 15 दिवस के अन्दर इस्टीमेट उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। विद्यालय हेतु सामाग्री जेम पोर्टल के माध्यम से क्रय करने को कहा गया।
इससे पूर्व प्राचार्य केन्द्रीय विद्यालय नई टिहरी प्रदीप चन्द्र थपलियाल द्वारा विद्यालय के संबंध में एवं बैठक एजेण्डा के विभिन्न बिन्दुओं यथा स्थाई भवन निर्माण, विद्यालय प्रबन्धन समिति सदस्य, विद्यालय बजट, सुरक्षाकर्मी एवं सफाई कर्मचारी व्यवस्था, वार्षिक खेल दिवस एवं उत्सव, आवश्यक सामाग्री खरीद एवं पिछली बैठक में दिये गये निर्देशों के क्रम में कृत कार्यवाही से अवगत कराया गया।  
बैठक में समिति के सदस्य प्राचार्य रा.स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी प्रो. पुष्पा नेगी, प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नई टिहरी आर.पी. डंडरियाल, पीजीटी भौतिक विज्ञान निरूपमा, उप कमांडेंट सी.आई.एस.एफ. टीएचडीसी नई टिहरी दुर्गेश शुक्ला, अभिभावक वेद प्रकाश, कुसुमलता डोभाल सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories