उदयन शालिनी फैलोशिप के अंतर्गत देहरादून से चालीस छात्राओं का छात्रवृत्ति हेतु चयन
देहरादून 24 सितम्बर। उदयन केयर दिल्ली स्थित एक पंजीकृत ट्रस्ट है जो अलग-अलग क्षेत्रों में लगभग 30 वर्षों से काम कर रहा है। उदयन केयर अनाथ एवं बेसहारा बच्चों के लिए घर एवं परिवार के अधिकार सुनिश्चित करता है। साथ ही यह संस्था लड़कियों को उच्च शिक्षा, कैरियर, व्यक्तित्व विकास एवं कई अन्य क्षेत्रों में सहायता करती है।
इसी क्रम में इस वर्ष देहरादून के विभिन्न विद्यालयों से 40 प्रतिभावान छात्राओं का छात्रवृत्ति एवं फैलोशिप हेतु चयन किया गया। इन छात्राओं को सम्मिलित करते हुए वर्तमान में 182 छात्राएं इस फैलोशिप के अंतर्गत लाभ प्राप्त कर रही हैं।
इसी क्रम में आज इस वर्ष चयनित छात्राओं की इंडक्शन सेरेमनी (Induction Ceremony) वैल्हम गर्ल्स स्कूल, देहरादून में आयोजित की गई। आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के निदेशक कार्मिक श्री शैलेन्द्र सिंह थे।
श्री शैलेन्द्र सिंह ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि उदयन संस्था द्वारा छात्राओं को शिक्षित करने के साथ ही विभिन्न प्रकार से सशक्त बनाने का जो महत्वपूर्ण कार्य उदयन केयर संस्था द्वारा किया जा रहा है वह आने वाली पीढ़ियों को भी शिक्षित, सशक्त एवं स्वावलंबी बनाने में सहयोगी होगा। उन्होंने महिला शिक्षा का महत्व बताते हुए कहा कि बेटियां जितनी अधिक शिक्षित और सशक्त होंगी हमारा समाज और देश भी उतना ही अधिक शक्तिशाली और उन्नत होगा। श्री शैलेन्द्र सिंह ने कहा कि आज महिलाएं और बेटियां हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर स्वयं की प्रतिभा एवं क्षमताओं को साबित कर रही हैं। उन्होंने उदयन केयर के बेटियों को शिक्षा के माध्यम से सशक्त बनाने का प्रयास की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिस समाज में महिलाएं शिक्षित एवं जागरूक होती हैं वहां सामाजिक कुरीतियां भी नहीं के बराबर होती हैं। नए बैच में चयनित सभी छात्राओं से श्री शैलेन्द्र सिंह ने इस फैलोशिप का पूरा पूरा लाभ उठाते हुए इससे अपने भविष्य को सशक्त एवं उन्नत बनाने का पूरे मनोयोग से प्रयास करने का आह्वान किया।
इस अवसर विशिष्ट अतिथि वैल्हम गर्ल्स स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती विभा कपूर ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा आपके द्वारा किया गया वह निवेश है जो आपका जीवन भर साथ देगा। उन्होंने छात्राओं से एक शिक्षित, सफल और स्वावलंबी महिला के साथ-साथ एक बेहतरीन इंसान बनने का भी आह्वान किया। विशेष अतिथि एसजेवीएन लिमिटेड के महाप्रबंधक श्री आशीष पंत ने चयनित छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा उन्हें शिक्षा का महत्व बताते हुए कहा कि जीवन में आगे बढ़ने पर वे भी मौका मिलने पर समाज के प्रति अपने दायित्वों के निर्वहन में बढ़ चढ़कर भागीदारी करें।
इस अवसर पर देहरादून चैप्टर के संयोजक श्री विमल डबराल ने बताया कि उदयन शालिनी फैलोशिप के अंतर्गत समाज की आर्थिक रुप से कमजोर किंतु शैक्षिक रुप से होनहार छात्राओं को भविष्य में शैक्षिक सहयोग हेतु कक्षा ग्यारह से प्रारंभ कर दो से छह वर्षों तक प्रतिमाह छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। इसके लिए सरकारी एवं सहायता प्राप्त स्कूलों में ग्यारहवीं में पढ़ने वाली छात्राओं का लिखित परीक्षा, इंटरव्यू, होम विजिट आदि के बाद छात्रवृत्ति हेतु चयन किया जाता है। चयन प्रक्रिया उत्तराखण्ड बोर्ड की दसवीं कक्षा के परिणाम घोषित होने के बाद प्रारंभ की जाती है। इसके अंतर्गत ऐसी छात्राएं पात्र होती हैं जिनके परिवार की सालाना आय दो लाख सोलह हजार से अधिक न हो तथा दसवीं कक्षा में न्यूनतम साठ प्रतिशत अंक प्राप्त किए हों। चयनित छात्राओं को प्रतिमाह छात्रवृत्ति प्रदान करने के साथ साथ उनके व्यक्तित्व विकास एवं शैक्षिक तथा अन्य ज्ञान बढ़ाने के लिए समय समय पर विविध प्रकार के कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं। देहरादून में वर्तमान में 182 छात्राओं को इस कार्यक्रम के अंतर्गत छात्रवृत्ति प्रदान की जा रही है।
उदयन केयर की एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्रीमती अंजलि हेगड़े ने बताया कि उदयन शालिनी फैलोशिप कार्यक्रम सन् 2002 से उदयन केयर संस्था द्वारा समाज की आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की छात्राओं की उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता एवं मार्गदर्शन प्रदान कर उनके पूर्ण व्यक्तित्व विकास के लिए चलाया जा रहा है। उदयन शालिनी फैलोशिप कार्यक्रम इस समय 13 राज्यों के 32 शहरों में कार्य कर रहा है।
आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के निदेशक कार्मिक श्री शालिन्द्र सिंह, विशिष्ट अतिथि वैल्हम गर्ल्स स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती विभा कपूर, विशेष अतिथि एसजेवीएन लिमिटेड के महाप्रबंधक श्री आशीष पंत के साथ ही उदयन शालिनी देहरादून के संयोजक श्री विमल डबराल, उदयन केयर दिल्ली से श्रीमती अंजलि हेगड़े, श्रीमती गरिमा तथा आईसीआईसीआई फाउंडेशन के श्री बी.एस.रावत, देहरादून चैप्टर से श्रीमती दलजीत कौर, श्रीमती नीलू खन्ना, श्रीमती कमल शर्मा, श्रीमती निर्मल गोयल, कोआर्डिनेटर सुश्री वरुणा, सुश्री फरहा नाज सहित बड़ी संख्या में छात्राएं एवं उनके अभिभावक तथा अन्य लोगों ने भागीदारी की।