Ad Image

राष्ट्रीय सरस आजीविका मेला रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ संपन्न

राष्ट्रीय सरस आजीविका मेला रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ संपन्न
Please click to share News

दस दिनों में 02 करोड़ 25 लाख से अधिक की बिक्री हुई

धूप एवं अगरबत्ती की बिक्री कर यूनिक महिला स्वयं सहायता समूह मैसूर कर्नाटक रहा प्रथम

टिहरी गढ़वाल 12 अक्टूबर, 2023। राष्ट्रीय सरस आजीविका मेला-2023 का गुरूवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ सफलतापूर्वक समापन। पूर्णानन्द खेल मैदान मुनिकीरेती टिहरी गढ़वाल में आयोजित 10 दिवसीय राष्ट्रीय सरस आजीविका मेले के अवसर पर 02 करोड़ 25 लाख से अधिक की बिक्री हुई, जिसका सीधा लाभ स्वयं सहायता समूहों को हुआ।  

राष्ट्रीय सरस आजीविका मेले के अवसर पर यूनिक महिला स्वयं सहायता समूह मैसूर कर्नाटक द्वारा सबसे अधिक 02 लाख 87 हजार, 246 रूपये की सुगन्धित धूप एवं अगरबत्ती की बिक्री कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, जिन्हें स्मृति चिन्ह् एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही देवभूमि स्वयं सहायता समूह डोईवाला देहरादून द्वारा 02 लाख 56 हजार 106 रूपये के दुग्ध उत्पाद एवं देशी घी विक्रय कर द्वितीय स्थान तथा यूके हाउस स्वयं सहायता समूह नरेन्द्रनगर टिहरी गढ़वाल द्वारा 02 लाख 30 हजार 644 रूपये के ऊनी वस्त्र उत्पाद की बिक्री कर तृतीय स्थान प्राप्त किया, जिन्हें स्मृति चिन्ह् एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

दस दिवसीय राष्ट्रीय सरस आजीविका मेला-2023 का 03 अक्टूबर, 2023 को शानदार आागज के साथ ही 12 अक्टूबर, 2023 गुरूवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सफलतापूर्वक समापन हुआ। इस दौरान उत्तराखण्ड सहित देश के विभिन्न राज्यों से आये ग्रामीण महिला उद्यमियों के 142 स्टॉल स्थापित किये गये थे, जिनमें उत्तराखण्ड के 97 तथा अन्य राज्यों के 45 स्टॉल शामिल हैं। इसके साथ ही मेले में विभिन्न विभागों के जन कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित 50 स्टॉल स्थापित किये गये थे, जिनके माध्यम से विभागों द्वारा विभागीय जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।

जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय सरस मेले के अवसर पर दिनांक 04 अक्टूबर, 2023 को ग्राम्य विकास विभाग के तत्वाधान में लखपति दीदी मेले का आयोजन किया गया, जिसमें 200 स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा अपने अनुभव एवं सुझाव साझा किये गये। दिनांक 05 अक्टूबर, 2023 को जिला सेवायोजन कार्यालय तथा दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना टिहरी गढ़वाल के संयुक्त तत्वाधान में रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 356 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसमें से 92 का चयन कम्पनियों द्वारा किया गया। 06 अक्टूबर, 2023 को एक दिवसीय क्रेता-विक्रेता सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें जनपद में कार्यरत कूरल विजनेस इंक्यूबेटर, गामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना एवं कृषि विभाग की संचालित नमामि गंगे योजना के अन्तर्गत गठित स्वयं सहायता समूह, स्वायत्त सहकारिता एवं कलस्टर लेवल फेडरेशन की महिलाओ द्वारा प्रतिभाग किया गया तथा देश-प्रदेश से आये विक्रेता डाबर इंडिया लिमिटेड, आकृति हैण्डलूम लिमिटेड पी.एम.एफ.एम.ई., ट्राइफेड लिमिटेड के प्रतिनिधिओ द्वारा प्रतिभाग किया गया।

दिनांक 07 अक्टूबर, 2023 को वन विभाग एवं पंचायत प्रतिनिधियों का सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 56 प्रधानों द्वारा प्रतिभाग किया गया। 08 अक्टूबर, 2023 को खाद्य आपूर्ति विभाग के तत्वाधान में गोष्ठी का आयोजन किया गया।जिसमें राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (एनएफएसएम), वन कार्ड वन नेशन, उज्जवला योजना, फोर्टिफाइड चावल के पोषक तत्वों आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। 09 अक्टूबर, 2023 को राज्यपाल लेफ्टिनंेट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) द्वारा मेले में प्रतिभाग किया गया। इसके साथ ही सहकारिता विभाग से एकता स्वंय सहायता समूह को 2 लाख तथा चन्द्रमोहन सिंह एवं ममता देवी को स्वरोजगार हेतु एक एक लाख के ऋण चौक वितरित किए गए। वहीं मत्स्य पालन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लाभार्थियों, मुर्गी पालन/पशुपालन के लाभार्थियों तथा क्लीन एण्ड ग्रीन ग्राम चयनित होने पर लाभार्थियों को स्मृति चिन्ह् एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही बाल विकास विभाग द्वारा तीन को अनाथ प्रमाण पत्र, दो धात्रियों को महालक्ष्मी किट वितरित की गई।

दिनांक 10 अक्टूबर, 2023 को समाज कल्याण विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग/जिला आयुर्वेदिक/ होम्योपैथिक विभाग के तत्वाधान में चिकित्सा गोष्ठी एवं दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 05 दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाये गये, इसके साथ ही लाभार्थियों को कान की मशीन एवं वृद्धजनों को स्टीक वितरित की गई। 11 अक्टूबर, 2023 को अन्तरर्राष्ट्रीय बालिका दिवस विषय में जानकारी दी गई तथा बाल विवाह, बाल श्रम इत्यादि बुराईयों को दूर करने हेतु शपथ दिलाई गई। इसके साथ ही महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की विभिन्न योजना जैसे नंदा गौरा, योजना, महालक्ष्मी किट योजना, आँचल अमृत योजना, महिला पोषण तथा बाला पोषण योजना, बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना, वात्सल्य योजना, स्पोन्सरशिप योजना इत्यादि पर विस्तार से जानकारी दी गई।

इस अवसर पर लोक गायक नरेन्द्र सिंह नेगी, जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण, मीना राणा, संगीता ढौंडियाल, हेमा करासी आदि द्वारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। इसके साथ ही सूचना विभाग एवं शिक्षा विभाग के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में युवा महोत्सव 2023 का आयोजन कि गया।

सरस मेले के समापन अवसर पर अपर सचिव ग्राम्य विकास आनन्द स्वरूप, सीडीओ मनीष कुमार, ब्लॉक प्रमुख नरेन्द्रनगर राजेन्द्र भण्डारी, अध्यक्ष नगरपालिका परिषद् मुनीकीरेती रोशन रतूड़ी, डीडीओ सुनील कुमार सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी, स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं, सांस्कृतिक दलों के कलाकार एवं क्षेत्रीय जनता मौजूद रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories