ब्लॉक सभागार घनसाली में मनाया जाएगा राज्य स्थापना दिवस
टिहरी गढ़वाल 5 नवम्बर। 9 नवंबर 2023 को ब्लॉक सभागार घनसाली में राज्य स्थापना दिवस मनाया जाएगा । जानकारी देते हुए एसडीएम घनसाली-प्रतापनगर ने बताया कि कार्यक्रम में तहसील घनसाली एवं बाल गंगा के समस्त राज्य आंदोलनकारी, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, आश्रित, शहीदों के आश्रितों का सम्मान किया जाएगा।
साथ ही भूतपूर्व सैनिक संगठन , व्यापार मंडल, होटल एसोसिएशन, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन , विभिन्न कर्मचारी संगठन , विभिन्न सामाजिक संगठन एवं तहसील स्तरीय समस्त विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी भी आमंत्रित है।
तहसील घनसाली एवं बाल गंगा के समस्त ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य तथा जनप्रतिनिधि गण एवं मीडिया कर्मियों को भी आमंत्रित किया जा रहा हैं।
राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक 9 नवंबर 2023 को प्रातः 7:30 तहसील घनसाली से राज्य स्थापना दिवस दौड़ का आयोजन होगा जिसमें प्राथमिक ,जूनियर, माध्यमिक तथा सीनियर वर्ग में महिला एवं पुरुष प्रतिभागी ओपन कैटेगरी में भाग ले सकते हैं। प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को सम्मानित किया जाएगा।
स्थापना दिवस का मुख्य कार्यक्रम प्रातः 11:00 से ब्लॉक सभागार में आयोजित किया जाएगा जिसमें विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। इसके साथ ही तहसील घनसाली एवं बाल गंगा के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं और विभिन्न प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम के समापन में वृक्षारोपण किया जाएगा।