उत्तराखंड जैव प्रौद्योगिकी परिषद द्वारा आयोजित कार्यशाला का पांचवा दिन
ऋषिकेश 15 दिसम्बर। पंडित ललित मोहन शर्मा श्री देव सुमन विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश के एमएलटी विभाग में उत्तराखंड जैव प्रौद्योगिकी परिषद द्वारा संचालित ,”आइसोलेशन एंड आईडेंटिफिकेशन ऑफ़ बैक्टीरिया फ्रॉम सॉइल ,वाटर एंड नॉरमल फ्लोरा ऑफ़ ह्यूमन बॉडी” विषय में चल रहे साप्ताहिक कार्यशाला के पांचवें दिन एम्स ऋषिकेश के सूक्ष्म जीव विज्ञान विभाग में डॉक्टर बलराम जी के निर्देशन में डॉ आशीष ने गंगा नदी के पानी से बैक्टीरियोफेज का अलगाव और नमूना संग्रह ,बैक्टीरियोफेज को प्रयोगशाला में उत्पन्न तथा पहचान की विधि बताई l
डॉ बलराम जी ने सूक्ष्म जीव विज्ञान में स्वचालन-जैसे उदाहरण स्वचालित वॉशर, मीडिया प्रिपरेटर, नमूना संग्रह वाहन, स्वचालित ग्राम स्टेनिंग, सर्पिल प्लेटर, कॉलोनी काउंटर जैसे विभिन्न उपकरणों की जानकारी दी तथा उन्हें किस प्रकार उपयोग किया जाता है का प्रशिक्षण प्रतिभागियों को दिया l डॉ वान्या तथा श्री मयंक ने रोगाणुरोधी संवेदनशीलता परीक्षण, मूत्र माइक्रोस्कोपी विश्लेषक, रक्त जांच प्रणाली का प्रशिक्षण दिया l डॉ बिनल, डॉ दीपिका तथा श्री अर्जुन ने -MALDI-TOF स्वचालित आईडी और एएसटी प्रणाली पर विस्तृत फोकस – विटेक 2 कॉम्पैक्ट, रोगाणुरोधी संवेदनशीलता की विभिन्न विधियो का प्रशिक्षण प्रतिभागियों को दिया l इस कार्यशाला में प्रदेश विभिन्न महाविद्यालयों से 40 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग लिया है l