उत्तराखंडविविध न्यूज़शासन-प्रशासन

जिला स्तरीय आरसेटी सलाहकार समिति की बैठक में डीएम ने दिए ये निर्देश

Please click to share News

खबर को सुनें

बैंकर्स लम्बित आवेदनों को तत्काल निस्तारित करें-डीएम

टिहरी गढ़वाल 16 फरवरी, 2024। शुक्रवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता मंे जिला स्तरीय सलाहकार एवं समीक्षा समिति तथा जिला स्तरीय आरसेटी सलाहकार समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक मंे वर्ष 2023-24 के त्रैमाश दिसम्बर 2023 तक विभिन्न योजनाओं में बैंको द्वारा की गयी प्रगति, आयोजित किए गए प्रशिक्षण कार्यक्रमों की समीक्षा एवं अन्य विषयों पर चर्चा की गई।

जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, एनआरएलएम, एनयूआरएलएम, वीरचन्द्र सिंह गढ़वाली योजना, होमस्टे, पीएम स्वनिधि, पीएम सूक्ष्म खाद्य उधयम उन्नयन योजना, केसीसी आदि अन्य योजनाओं के अन्तर्गत प्रगति की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने विभिन्न योजनाओं के तहत प्राप्त आवेदनों के सापेक्ष लम्बित प्रकरणों पर सभी संबंधित बैंकर्स को लम्बित आवेदनों को तत्काल निस्तारित करने को कहा गया। कहा कि जो ऋण आवेदन स्वीकृत हो चुके हैं, उन्हें शीघ्र वितरित करवायें, ताकि आवेदक परेशान न हो। जिलाधिकारी ने केसीसी की समीक्षा करते हुए कृषि, मत्स्य एवं पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि केसीसी बढ़ाने हेतु कार्यशाला आयोजित करें तथा उसमें अच्छा काम करने वाले कृषकों के शोर्ट वीडियो बनाकर कृषकों को प्रेरित करें। पीएम सूक्ष्म खाद्य उधयम उन्नयन योजना के अन्तर्गत बैंकों को निर्देश दिये गये कि जिन आवेदकों की फाईल पूर्ण है, उन्हें तत्काल ऋण वितरित करना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही निष्क्रिय बी.सी./सी.एस.पी.(ग्राहक सेवा केन्द्र) को सक्रिय करने, ऋण वसूली में प्रगति लाने को कहा गया।

अग्रणी बैंक प्रबन्धक मनीष ने ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल वित्तीय साक्षरता हेतु वित्तीय साक्षरता कैम्प (एफएलसी), वार्षिक के्रडिट प्लान प्रगति, सीडी रेश्यो, वीरचन्द्र सिंह गढ़वाली आदि योजनाओं के तहत लक्ष्य एवं प्रगति की जानकारी दी गई। इसके साथ ही जिला स्तरीय आरसेटी सलाहकार समिति की बैठक में वर्ष 2023-24 में स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) के प्रशिक्षण कार्यक्रमों पर भी चर्चा की गई।

 बैठक में एडीएम के.के. मिश्रा, पीडी डीआरडीए योगेश उपाध्याय, सीवीओ आशुतोष जोशी, सीएओ अभिलाषा भट्ट, डीएचओ आर.एस. वर्मा सहित बैंकों के अधिकारी एवं अन्य रेखीय विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!