Ad Image

कोटेश्वर परियोजना में आयोजित वॅाली-बॉल प्रतियोगिता में टीएचडीसी टिहरी की टीम रही विजेता

कोटेश्वर परियोजना में आयोजित वॅाली-बॉल प्रतियोगिता में टीएचडीसी टिहरी की टीम रही विजेता
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 7 मार्च। कोटेश्वर परियोजना में आज वॅाली-बॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच टीएचडीसी टिहरी एवं सी.आई.एस.एफ. टिहरी के बीच खेला गया, जिसमें टीएचडीसी टिहरी की टीम विजेता रही एवं सी.आई.एस.एफ. टिहरी की टीम उप विजेता बनी I

टीएचडीसी  टिहरी की टीम ने निर्धारित पांच सेटों के मैच में लगातार तीन सेट  27-25, 25-21, 25-19  की अंको की बढ़त लेकर सी.आई.एस.एफ. टिहरी की टीम को शिकस्त देते हुए विजेता बनी I दिनांक 06 एवं 07 मार्च 2024 दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता में टीएचडीसी टिहरी, टीएचडीसी कोटेश्वर, सी.आई.एस.एफ.टिहरी ,सी.आई.एस.एफ. कोटेश्वर, उपनल कोटेश्वर तथा युथ क्लब कोटेश्वर ने भाग लिया था।

प्रतियोगिता के विजेता एवं उप विजेता टीम के खिलाडियों को  मुख्य अतिथि अधिशासी निदेशक (टिहरी काम्प्लेक्स) ने ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया एवं शुभकामनायें दी । उन्होंने यह भी कहा की आगे भी भविष्य में इस प्रकार की खेल प्रतियोगिताएँ निरंतर आयोजित की जाएँगी I

महाप्रबंधक (मा.सं एवं प्रशासन) डॉ.ए.एन. त्रिपाठी ने विजेता उप विजेता खिलाडियों को शुभकामनायें देते हुए कहा की दो दिवसीय मैच के दौरान प्रतिभाग करने वाली सभी टीमों के खिलाडियों को बधाई देते हुए कहा कि खिलाड़ी भविष्य में और भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे I 

कार्यक्रम में श्री एम.के.सिंह, महाप्रबंधक (ओ.एंड.एम.) कोटेश्वर, श्री विकास चौहान अपर महाप्रबंधक (बांध एवं पॉवर हाउस), श्री बी.एस. पुंडीर, अपर महाप्रबंधक (ओ.एण्ड एम.), श्री आर.एस. कैंतुरा , उप महाप्रबंधक (जल यांत्रिक), श्री बी.एस. नकोटी, वरिष्ठ प्रबंधक (जल यांत्रिक), श्री मनवीर सिंह नेगी, प्रबंधक (जनसम्पर्क), श्री एस.एस. राणा प्रबंधक (एच. आर), श्री गिरीश उनियाल, उप प्रबंधक (एच. आर), श्री दीपक उनियाल, उप प्रबंधक (एच. आर), श्री आर. डी. ममगाईं, उप प्रबंधक (जनसम्पर्क),  श्री  पारस राणा, सहायक कमान्डेंट (सी.आई.एस.एफ.), डॉ. सुमंत निदेशक (हाई परफोर्मेंस वाटर स्पोर्ट्स एकेडमी), सहित कई खेल प्रेमी उपस्थित थे I


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories