देवभूमि उद्यमिता कौशल विकास योजना के 12 दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन इन विषयों पर हुई चर्चा
टिहरी गढ़वाल 20 मार्च। राजकीय महाविद्यालय खाड़ी, टिहरी गढ़वाल, में देवभूमि उद्यमिता कौशल विकास योजना के 12 दिवसीय कार्यक्रम के द्वितीय दिवस में महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. ए.के. सिंह जी द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। साथ ही, प्रशिक्षण कार्यक्रम का सत्र भी प्रारंभ किया गया।
सत्र में डॉ. आरती अरोरा जी ने नए उद्यमों के लिए नवाचार की पहल पर चर्चा की, डॉ. ईरा सिंह जी ने उद्यमिता विकास में विभिन्न एजेंसियों की भूमिका पर चर्चा की, और नोडल श्रीमती मीना जी ने उद्यम की स्थापना के लिए आवश्यकताओं पर प्रकाश डाला। इसके अलावा, डॉ. देशराज सिंह ने व्यवसायिक अवसरों की पहचान पर अपने विचार साझा किए।
कार्यक्रम में 45 प्रतिभागियों ने भाग लिया। महाविद्यालय की कई शिक्षकों और कर्मचारियों ने भी कार्यक्रम में सक्रिय भाग लिया, जैसे कि प्रो. निरंजना शर्मा, डॉ. सीमा पाण्डे, डॉ. अनुराधा राणा, श्री राजेन्द्र सिंह बिष्ट, कु. मनीषा, आशीष, पंकज, दीपक, हितेश, शांति देवी, ललिता देवी, उषा, प्रियंका, मीनाक्षी, उर्मिला, मनीषा, आंचल, कंचन, स्वाति, लक्ष्मी, आदि।