उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा फल घोषित, बालिकाओं ने मारी बाजी
नैनीताल/देहरादून 30 अप्रैल। उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद द्वारा आज हाई स्कूल व इंटर मीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं का परीक्षाफल घोषित कर दिया है। परीक्षाफल में बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत अधिक रहा है।वबोर्ड के निदेशक महाबीर बिष्ट के अनुसार इस वर्ष 2024 में हाई स्कूल परीक्षा में 112377 परीक्षार्थी सम्मिलित हुये जिसमें से 100179 उत्तीर्ण हुये एवं उतीर्ण परीक्षाफल 89.14 प्रतिशत रहा। इनमें बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 85.59 प्रतिशत एवं बालिकाओं का 92.54 प्रतिशत रहा।
बता दें कि इस वर्ष जीबीएसजी इणटर कालेज गंगोलीहाट की छात्रा प्रियांशी रावत ने 500 अंक में से 500 अंक प्राप्त कर 100 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुए प्रदेश की संयुक्त श्रेष्ठ सूची में प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि जनता एचएसएस मणिपुर चक्र रुद्रप्रयाग के शिवम मलेथा ने 500 में से 498 अंक प्राप्त कर द्वितीय तथा एसवीएम आईसी श्रीकोट गंगानाली, पौड़ी गढ़वाल के आयुष ने 500 में से 495 अंक व 99 प्रतिशत प्राप्त करके राज्य में तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
इस वर्ष 10594 विद्यार्थी सम्मान सहित, 31116 प्रथम श्रेणी में, 44320 द्वितीय श्रेणी में व 14139 तृतीय श्रेणी में उतीर्ण हुये हैं। विगत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष का परीक्षा परिणाम 3.97 प्रतिशत बेहतर रहा है। वहीं जनपद बागेश्वर 95.42 प्रतिशत रिजल्ट के प्रथम स्थान पर रहा है।
वहीं हाई स्कूल में इस वर्ष 54986 में से 47065 बालक व 57931 में से 53114 बालिकाएं उतीर्ण हुईं जो कि कुल सम्मिलित परीक्षार्थियों 112377 में से 100179 रहे। इस वर्ष इंटरमीडिएट परीक्षाफल वर्ष 2024 में 82.63 प्रतिशत रहा जिसमें 78.97 प्रतिशत प्रतिशत बालकों का तथा 85.96 प्रतिशत बालिकाओं का उतीर्ण प्रतिशत रहा।
इंटरमीडिएट में विवेकानंद इस रानी धारा रोड अल्मोड़ा के छात्र पीयूष खोलिया व एचजीएस एसबीएम इस कुसुमखेड़ा हल्द्वानी की छात्रा कंचन जोशी ने संयुक्त रूप से 500 में से 488 अंक व 97.60 प्रतिशत अंक प्राप्त करके श्रेष्ठता सूची में प्रथम स्थान प्राप्त किया। एपी आईसी आवास विकास देहरादून के छात्र हरीश चंद्र बिजलबाल एवं गोस्वामी गणेश दत्त एसवीएम आईसी उत्तरकाशी के छात्र आयुष अवस्थी ने 500 में से 480 अंक व 96 प्रतिशत प्राप्त करके संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान प्राप्त किया है व जवाहर नगर रुद्रप्रयाग के छात्र अंशुल नेगी ने 500 में से 495 अंक प्राप्त किया। इस वर्ष 9937 सम्मान सहित, 37581 प्रथम श्रेणी उतीर्ण, 27607 द्वितीय श्रेणी, 226 तृतीय श्रेणी उतीर्ण रहे।इस वर्ष 93 प्रतिशत रिजल्ट के साथ बागेश्वर जिला प्रथम स्थान पर रहा। इस वर्ष का रिजल्ट विगत वर्ष से 1.65 प्रतिशत अधिक रहा। इस वर्ष इंटरमीडिएट में 43866 बालक व 48154 बालिकाएं कुल 92020 परीक्षार्थी उतीर्ण हुये जिसमें 34643 छात्र व 41396 छात्राये शामिल है।
बोर्ड परीक्षा में उतीर्ण हुये छात्र-छात्राओं को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, विद्यालयी शिक्षा सचिव रविनाथ रमन, महानिदेशक बंशीधर तिवारी, महानिदेशक महावीर सिंह बिष्ट, सचिव प्रमोद प्रसाद सिमल्टी आदि ने शुभकामनाएं दीं।