Ad Image

बायोमेडिकल वेस्ट/सिनेटरी वेस्ट के निस्तारण हेतु डोर-टू-डोर सेवा में संचालित कूड़ा वाहनों पर स्थापित होंगे ‘‘पिंक बॉक्स‘‘

बायोमेडिकल वेस्ट/सिनेटरी वेस्ट के निस्तारण हेतु डोर-टू-डोर सेवा में संचालित कूड़ा वाहनों पर स्थापित होंगे ‘‘पिंक बॉक्स‘‘
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 3 मई । शुक्रवार को श्रीमती प्रज्ञा दीक्षित (पत्नी जिलाधिकारी मयूर दीक्षित) उपस्थिति में नगरपालिका परिषद टिहरी द्वारा ई-ब्लाक नई टिहरी में ‘वीरांगना सेवा स्वायत्त सहकारिता‘ नई टिहरी के माध्यम से लोगों को अपने घरेलू जैविक/अजैविक कूड़ा एवं बायोमेडिकल वेस्ट को पृथक-पृथक कर कूड़ा वाहनों में डाले जाने हेतु जन-जागरूकता अभियान संचालित किया गया है। इस मौके पर वीरांगना सेवा स्वायत्त सहकारिता की महिलाओं 15 महिलाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।

इस मौके पर श्रीमती प्रज्ञा दीक्षित एवं उप जिलाधिकारी टिहरी संदीप कुमार द्वारा उपस्थित महिलाओं एवं स्थानीय लोगों को बायोमेडिकल वेस्ट निस्तारण के संबंध में जानकारी दी गई। बताया कि नगर पालिका द्वारा स्थानीय लोगों की सुविधा हेतु डोर-टू-डोर सेवा में संचालित सभी कूड़ा वाहनों पर बायोमेडिकल वेस्ट/सिनेटरी वेस्ट के निस्तारण हेतु पिंक बॉक्स स्थापित करवाया गया है। पिंक बॉक्सों में सिनेटरी पैड, डाईपर एवं सुईयों आदि सभी प्रकार के बायोमेडिकल वेस्ट को डाला जायेगा और नगर पालिका द्वारा इसको निस्तारण हेतु जिला चिकित्सालय बौराड़ी को उपलब्ध करवाया जायेगा। अधिशासी अधिकारी नगरपालिका परिषद् मो. कामिल ने बताया कि नगरपालिका टिहरी क्षेत्रान्तर्गत 08 वार्डों में डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन का यूजर चार्जेज अब ‘‘वीरांगना सेवा स्वायत्त सहकारिता‘‘ की महिलाओं द्वारा लिया जायेगा।

इस अवसर पर सफाई निरीक्षक आशीष तोपवाल, वरिष्ठ सहायक शिवसिहं सजवाण, जीरोवेस्ट के सुपरवाईजर पंकज, मनीष नेगी, विष्णु एवं वीरांगना सेवा स्वायत्त सहकारिता समिति के सदस्य मौजूद रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories