Ad Image

मतगणना कार्मिक धैर्य और कुशलता से दायित्व का निर्वहन करें-मयूर दीक्षित

मतगणना कार्मिक धैर्य और कुशलता से दायित्व का निर्वहन करें-मयूर दीक्षित
Please click to share News

लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 मतगणना के दृष्टिगत मतगणना कार्मिकों को प्रथम प्रशिक्षण सम्पन्न। 334 मतगणना कार्मिकों द्वारा लिया गया प्रशिक्षण

टिहरी गढ़वाल 31 मई, 2024। शुक्रवार को नगर पालिका परिषद हॉल, नई टिहरी में लोक सभा सामान्य निर्वाचन मतगणना को लेकर मतगणना कार्मिकों को प्रथम प्रशिक्षण दिया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी टिहरी गढ़वाल मयूर दीक्षित की उपस्थिति में मतगणना कार्मिकों को मास्टर ट्रेनरों द्वारा निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार मतगणना प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम में 124 माइक्रो ऑब्जर्वर, 108 मतगणना सहायक, 102 सुपरवाइजर द्वारा प्रशिक्षण लिया गया।

इस मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित ने मतगणना कार्मिकों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी कार्मिक प्रशिक्षण को गंभीरता से लेना सुनिश्चित करें, ताकि मतगणना के समय कहीं कोई परेशानी न हो और मतगणना सुचारू रूप से संपन्न हो सके। मतगणना को सफलतापूर्वक संपादित करने हेतु सभी कार्मिकों को समन्वय बनाकर अपने-अपने दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वाहन करने को कहा गया। मतगणना के दौरान किसी भी समस्या के समाधान हेतु तत्काल एआरओ को सूचित करने को कहा गया।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतगणना तिथि 04 जून, 2024 को प्रातः 08 बजे से मतगणना शुरू होगी, इसलिए सभी कार्मिक प्रातः 05 बजे मतगणना केंद्र, आई.टी.आई. भवन, नई टिहरी में उपस्थित होना सुनिश्चित करें। मतगणना हॉल में मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, पैन ड्राइव आदि किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाना प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने कहा कि 03 जून को द्वितीय रेंडमाइजेशन में कार्मिकों को मतगणना हेतु विधान सभा आवंटित हो जायेगी तथा उसी दिन द्वितीय प्रशिक्षण दिया जायेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना प्रक्रिया की जानकारी देते हुए कार्मिकों को मतगणना में जल्दबाजी न करने तथा धैर्यपूर्वक कार्यों को संपादित करने को कहा गया।

एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनरों द्वारा कार्मिकों के दायित्व एवं कार्यों से अवगत कराते हुए मतगणना प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी गई। इस दौरान सीयू मशीन, फार्म 17-सी, विभिन्न प्रपत्रों के संबंध में बताया गया तथा वीडियो के माध्यम से भी जानकारी दी गई। साथ ही ऑब्जर्बर द्वारा मतगणना के पश्चात् प्रत्येक विधान सभा क्षेत्रान्तर्गत के पांच-पांच मतदेय स्थलों की वीवीपैट पर्चियों की गणना के बारे में बताया गया।

इस अवसर पर उप जिला मजिस्ट्रेट के.के. मिश्रा, समस्त एआरओ/एसडीएम, मास्टर ट्रेनर/सीईओ एस.पी. सेमवाल, मास्टर ट्रेनर/डीपीआरओ एम.एम.खान, मास्टर ट्रेनर दीपक रतूड़ी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories