Ad Image

टिहरी जिले की समस्त छः विधानसभाओं में मतगणना शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न, ये रहा परिणाम

टिहरी जिले की समस्त छः विधानसभाओं में मतगणना शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न, ये रहा परिणाम
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 04 जून, 2024। लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 मतगणना प्रक्रिया के सफल संचालन हेतु आज मंगलवार को मतगणना कार्मिकों का तृतीय रेंडमाइजेशन प्रेक्षकगणों एवं जिला निर्वाचन अधिकारी टिहरी गढ़वाल की उपस्थिति में किया गया, जिसमें कार्मिकों को मतगणना टेबिल आबंटित की गई।

’’मतगणना केन्द्र राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नई टिहरी में समस्त सहायक रिटर्निंग ऑफिसरों द्वारा प्रातः 06 बजे स्ट्रांग रूम प्रेक्षक गणों एवं निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों/प्राधिकृत प्रतिनिधियों की उपस्थिति में खोले गए। मशीनों को मतगणना हेतु पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था एवं वीडियोग्राफी के बीच विधान सभावार बने मतगणना हॉल में लाया गया।’’

’’जनपद की समस्त छः विधानसभाओं में मतगणना प्रक्रिया प्रातः 08 बजे प्रेक्षक गणों की निगरानी में शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई।

लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 की मतगणना में जनपद टिहरी गढ़वाल क्षेत्रान्तर्गत 09-घनसाली, 12-प्रतापनगर, 13-टिहरी तथा 14-धनोल्टी में 01-टिहरी गढ़वाल संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत भाजपा के माला राज्य लक्ष्मी शाह को 75 हजार 186 मत, कांग्रेस केे जोत सिंह गुनसोला को 22 हजार 182, निर्दलीय बॉबी पंवार को 42 हजार 503, बसपा के नेमचन्द को 1487, राष्ट्रीय उत्तराखण्ड पार्टी के नवनीत सिंह गुसाई को 3547, भारतीय राष्ट्रीय एकता दल के बृज भूषण करनवाल को 1151, पीपूल्स पार्टी ऑफ इण्डिया के रामपाल सिंह 685, निर्दलीय प्रेमदत्त सेमवाल को 670, निर्दलीय विपिन कुमार अग्रवाल को 1151, निर्दलीय सरदार खान पप्पू को 1528, निर्दलीय सुदेश तोमर को 872 तथा नोटा को 1749 मत प्राप्त हुए।

वहीं 02-गढ़वाल संसदीय निर्वाचन क्षेत्रान्तर्गत 10-देवप्रयाग तथा 11- नरेन्द्रनगर में भाजपा से अनिल बलूनी को 53 हजार 67 मत, कांग्रेंस के गणेश गोदियाल को 24 हजार 305, बसपा के धीर सिंह को 405, अखिल भारतीस परिवार पार्टी के अर्जुन सिंह को 129, उत्तराखण्ड क्रान्ति दल के आशुतोष सिंह को 747, सैनिक समाज पार्टी के मुकेश पन्त को 203, सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया के रेशमा पंवार को 138, उत्तराखण्ड समानता पार्टी के विनोद कुमार को 121, बहुजन मुक्ति पार्टी के श्याम लाल को 103, पीपूल्स पार्टी ऑफ इंडिया के सुरेशी देवी को 202, निर्दलीय दीपेन्द्र ंिसंह नेगी को 162, निर्दलीय मुकेश प्रकाश को 408, निर्दलीय सोनू कुमार को 556 तथा नोटा को 1416 मत प्राप्त हुए।

जनपद की समस्त छः विधानसभा वार 14-14 टेबिल लगाई गई थी। विधान सभावार सबसे अधिक 14 राउण्ड की गणना धनोल्टी, घनसाली एवं नरेन्द्रनगर में 13 राउण्ड तथा देवप्रयाग, टिहरी एवं प्रतापनगर में 11-11 राउण्ड में मतगणना हुई।

जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित ने लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के मतगणना के शांतिपूर्ण एवं सफल सम्पादन हेतु सभी कार्मिकों को बधाई दी।

ईवीएम एवं अन्य प्रपत्रों को सीलिंग के पश्चात सील्ड बक्सों को कोषागार में चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार/नामित प्रतिनिधियों की मौजूदगी एवं वीडियोग्राफी की निगरानी में सुरक्षित रखा जायेगा। इसके साथ ही मतगणना के पश्चात समस्त एआरओ द्वारा सील्ड ईवीएम और वीवीपैट पूर्ण सशस्त्र सुरक्षा व्यवस्था के साथ ईवीएम वेयर हाउस में रखी जायेंगी, जिसमें निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों, राजनैतिक दलों की उपस्थिति अनिवार्य होगी।

इस मौके पर प्रेक्षक घनसाली कृष्ण कुमार, प्रेक्षक देवप्रयाग एवं नरेन्द्रनगर सुमन हलदार, प्रेक्षक टिहरी, धनोल्टी एवं प्रतापनगर सुमित कुमार, जिला निर्वाचन अधिकारी टिहरी गढ़वाल मयूर दीक्षित, एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर, सीडीओ अभिषेक त्रिपाठी, एडीएम केके मिश्रा, डीडीओ मो. असलम, समस्त एआरओ सहित संबंधित नोडल अधिकारी मौजूद रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories