कैबिनेट मंत्री प्रेम चन्द अग्रवाल ने दिए प्रभावितों को हरसंभव मदद के निर्देश
टिहरी गढ़वाल 14 अगस्त, 2024। आज कैबिनेट मंत्री प्रेम चन्द अग्रवाल ने जिले का दौरा किया और जिलाधिकारी मयूर दीक्षित से आपदा की स्थिति का अपडेट लिया। इस दौरान उन्होंने प्रभावितों को हर संभव मदद प्रदान करने के निर्देश दिए। इस बैठक में उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन के उपाध्यक्ष विनय रोहेला भी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने बताया कि आपदाग्रस्त क्षेत्रों में सभी व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से चलाने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। बूढ़ाकेदार क्षेत्र में सुरक्षा दीवार बनाने का प्रस्ताव सरकार को भेजा गया है। इसके अलावा, लोक निर्माण विभाग के विभिन्न डिविजन क्षेत्रों में 08 विभागीय और 40 प्राइवेट जेसीबी मशीनें, साथ ही पीएमजीएसवाई की सड़कों के लिए 20 जेसीबी मशीनें लगाई गई हैं। एनएच-94 पर 07 जेसीबी, 05 एक्स्कवेटर, 01 लोडर और 12 टिप्पर मशीनें, जबकि एनएच-58 पर 04 जेसीबी, 01 एक्स्कवेटर और 03 व्हील डोजर मशीनें काम में लगी हैं। एनएच 707ए पर 07 जेसीबी मशीनें लगाई गई हैं।
सुरक्षा के दृष्टिकोण से ढालवाला, व्यासी, कोटी कॉलोनी और घनसाली में 36 एसडीआरएफ के जवान तैनात किए गए हैं। प्रभावित क्षेत्रों में पुनर्वास और सर्वेक्षण का कार्य जारी है और आपदा क्षति आंकलन व कार्ययोजना की प्रक्रिया प्रगति पर है।
उपाध्यक्ष विनय रोहेला ने जिला आपदा परिचालन केंद्र का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा आपदाग्रस्त क्षेत्रों में व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए प्रभावी कदम उठाए गए हैं, जिससे जन-जीवन सामान्य हो रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा स्थिति की लगातार समीक्षा की जा रही है।
इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल, डीडीएमओ बृजेश भट्ट, और अन्य जनप्रतिनिधि जैसे विनोद रतूड़ी, खेम सिंह चौहान, प्रमोद उनियाल, उदय रावत, विजय कठैत भी उपस्थित रहे।