धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय, नरेंद्र नगर में छात्रों के साथ बैठक का आयोजन
टिहरी गढ़वाल, 17 अगस्त 2024: धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय, नरेंद्र नगर में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें प्राचार्य महोदय की अध्यक्षता में परीक्षा विभाग, छात्र संघ प्रभारी, शिकायत निवारण प्रकोष्ठ, महिला उत्पीड़न समिति, शास्ता मंडल, छात्र संघ पदाधिकारी शामिल हुए।
बैठक के दौरान, महाविद्यालय के मुख्य शास्ता, डॉ. राजपाल सिंह रावत ने सभी छात्र-छात्राओं को गणवेश में महाविद्यालय आने के निर्देश दिए और समय सारणी के अनुसार नियमित कक्षाओं में उपस्थित रहने की अपील की। छात्र संघ प्रभारी, डॉ. नताशा ने प्रवेश प्रक्रिया और महिला उत्पीड़न प्रकोष्ठ के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने छात्राओं को बताया कि यदि उनके पास कोई समस्या है, तो वे उनके व्यक्तिगत नंबर पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं, और इसके लिए एक ईमेल आईडी भी साझा की गई।
बैठक के दौरान, महाविद्यालय के प्राचार्य महोदय द्वारा समिति के सदस्यों और छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में शिकायत पेटी खोली गई, जिसमें एक गुमनाम शिकायत पाई गई। इस शिकायत का निवारण तत्काल प्राचार्य महोदय द्वारा किया गया। प्राचार्य महोदय ने छात्रों को नियमित रूप से कक्षाओं में उपस्थित रहने के निर्देश दिए और बताया कि शासन के निर्देशानुसार 75% उपस्थिति अनिवार्य है।
इस अवसर पर डॉ. विजय भट्ट, डॉ. सोनी तिलारा, छात्रसंघ अध्यक्ष नितिन नेगी, प्रिया धामंदा, रोहित भंडारी, अमन सजवान, विशाल कुमार, आर्यन सहित कई छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।