Ad Image

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने मांगों को लेकर किया धरना प्रदर्शन

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने मांगों को लेकर किया धरना प्रदर्शन
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 28 अगस्त 2024। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को एक मांग पत्र सौंपा। जिसमें उन्होंने अपने लंबित मुद्दों पर जल्द से जल्द सुनवाई की मांग की। मांग पत्र में तमाम आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के हस्ताक्षर थे।

मांग पत्र में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की निम्नलिखित प्रमुख मांगें शामिल थीं:

  1. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय को बढ़ाकर ₹600 प्रतिदिन (₹18000 मासिक) किया जाए और 15 वर्षों की सेवा पूरी करने पर सीनियरटी के आधार पर प्रतिवर्ष मानदेय में वृद्धि हो।
  2. सेवानिवृत्त होने पर ₹10,00,000 की धनराशि प्रदान की जाए।
  3. सहायिकाओं को आंगनबाड़ी कार्यकर्ती पद पर पदोन्नति के लिए इंटरमीडिएट पास को प्राथमिकता दी जाए, और आयु सीमा में छूट दी जाए।
  4. सेवानिवृत्ति की आयु सीमा को 60 वर्ष से बढ़ाकर 65 वर्ष किया जाए।
  5. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए गोल्डन कार्ड जारी किया जाए।
  6. कार्य के लिए उच्च गुणवत्ता वाले मोबाइल फोन और ₹400 मासिक मोबाइल रिचार्ज भत्ता प्रदान किया जाए।
  7. पोषण ट्रैकर पर डेटा फीडिंग के लिए 25 दिन का समय दिया जाए।
  8. यात्रा भत्ता और छह महीने के भीतर ड्रेस भत्ता उपलब्ध कराया जाए।
  9. आंगनबाड़ी केंद्रों को किराए के भवनों में स्थानांतरित करने के लिए उचित किराया निर्धारित किया जाए।
  10. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से अन्य विभागीय कार्य न लिए जाएं।

ज्ञापन देने वालों में ममता रतूड़ी जिलाध्यक्ष, पुष्पा सजवाण (व्लाक अध्यक्ष, चम्बा),सविता सेमवाल, श्रीमती सरस्वती, अर्चना, रामदेई राणा आदि शामिल रहीं।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories