जिलाधिकारी ने जनता की शिकायतों के त्वरित समाधान के दिए निर्देश
टिहरी गढ़वाल, 11 नवम्बर 2024। जिलाधिकारी टिहरी, मयूर दीक्षित ने सोमवार को जिला सभागार नई टिहरी में आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम में फरियादियों की समस्याओं को सुना और उनके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान कुल 33 शिकायतें प्राप्त हुईं, जो पुनर्वास, लोक निर्माण, जल निगम, शिक्षा, सिंचाई, कृषि सहित विभिन्न विभागों से संबंधित थीं।
जिलाधिकारी ने सीएम हेल्पलाइन और अन्य कार्यक्रमों में पंजीकृत शिकायतों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को गंभीरता से उनकी समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए अधीक्षण अभियंता मनोज बिष्ट का स्पष्टीकरण मांगा और वेतन रोकने के निर्देश दिए।
स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और पासपोर्ट सेवा शिविर का आयोजन 13 और 24 नवम्बर को
अधिकारियों और कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए 13 नवम्बर को जिला सभागार नई टिहरी में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिलाधिकारी ने बताया कि 23 और 24 नवम्बर को विकास भवन में मोबाइल पासपोर्ट बैन द्वारा पासपोर्ट अपडेट और ऑनलाइन प्रक्रिया की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश
जनता मिलन में तहसील धनोल्टी के ग्राम डांडा की बेली निवासी सुबदा देवी ने भूमि अतिक्रमण की शिकायत की, जिस पर एसडीएम धनोल्टी को जांच के निर्देश दिए गए। बंदगल निवासी प्रेपन सिंह ने आर्थिक सहायता की मांग की, वहीं टिहरी बांध परियोजना से प्रभावित भगवान सिंह रावत ने पुनर्वास लाभ की मांग की, जिस पर आवश्यक कार्यवाही का निर्देश दिया गया।
इस अवसर पर सीएमओ डॉ. श्याम विजय, पीडी डीआरडीए पी.एस. चौहान, और अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।