Ad Image

साहिया में 23 से 27 नवंबर तक नैचुरलिस्ट ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन

साहिया में 23 से 27 नवंबर तक नैचुरलिस्ट ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन
Please click to share News

देहरादून (साहिया) 21 नवम्बर 2024। सरदार महिपाल राजेन्द्र जनजातीय (पी.जी.) कॉलेज, साहिया में 23 से 27 नवंबर तक “नैचुरलिस्ट ट्रेनिंग” कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

इस प्रशिक्षण का उद्देश्य उत्तराखंड के युवाओं और पर्यावरण व पर्यटन क्षेत्र में कार्यरत व्यक्तियों को व्यावसायिक कौशल से लैस करना है। कार्यक्रम में प्रतिभागियों को जैव विविधता, पर्यावरण संरक्षण, वाइल्डलाइफ गाइडिंग और ईको-टूरिज्म के महत्व पर गहन जानकारी दी जाएगी।

प्रशिक्षण कार्यक्रम के संयोजक पंकज शर्मा ने बताया कि इस प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए पंजीकरण निशुल्क रखा गया है। केवल 40 चयनित प्रतिभागियों को इसमें शामिल होने का अवसर मिलेगा। प्राथमिकता उन छात्रों को दी जाएगी जो पहले से हॉस्पिटैलिटी, टूरिज्म और गाइडिंग सेक्टर में कार्यरत हैं। इच्छुक प्रतिभागियों के लिए 23 नवंबर को साहिया कॉलेज परिसर में प्री-स्क्रीनिंग आयोजित की जाएगी।

प्रशिक्षण कार्यक्रम की सह-संयोजक सीमा शर्मा ने बताया कि पांच दिवसीय इस कार्यक्रम में विशेषज्ञों द्वारा पर्यावरण और पर्यटन के महत्वपूर्ण पहलुओं पर इंटरेक्टिव सत्र आयोजित किए जाएंगे। प्रशिक्षण समाप्त होने पर परीक्षा आयोजित की जायेगी, परीक्षा में सफल प्रतिभागियों को VISA (वाइल्डलाइफ इंटरप्रिटेशन और सस्टेनेबल एडवेंचर) और टूरिज्म एवं हॉस्पिटैलिटी सेक्टर स्किल काउंसिल (THSC) से प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।

यह कार्यक्रम उन छात्रों के लिए भी विशेष रूप से लाभकारी होगा, जिन्होंने पहले इसी क्षेत्र में प्रशिक्षण प्राप्त किया है। यह उनके ज्ञान और कौशल को उन्नत करने का एक अनूठा अवसर है।

इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य राज्य की जैव विविधता को बढ़ावा देना और युवाओं को पर्यावरण और पर्यटन क्षेत्र में रोजगार के बेहतर अवसर प्रदान करना है। कार्यक्रम में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागियों को 23 नवंबर को निर्धारित तिथि पर उपस्थित होना है।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories